World Cup 2023, IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच हिमाचल के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 22 अक्टूबर को महामुकाबला होने वाले है. दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मैच नहीं हारी हैं. ऐसे में कड़ी टक्कर होने की पूरी उम्मीद है. इस मैच में विराट कोहली अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि नाम कर सकते हैं. वह इस कीर्तिमान से महज चंद कदम दूर हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोहली के नाम होगा ये बड़ा रिकॉर्ड


विराट कोहली ने बल्ले से रन बनाते हुए वर्ल्ड कप में कई धांसू रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में वह अपने नाम फील्डिंग करते हुए एक रिकॉर्ड कर लेंगे. कोहली इस मैच में 2 कैच लपकते ही वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे. वह इस मामले में श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी सनथ जयसूर्या(18) को पीछे छोड़ देंगे. 


इस भारतीय दिग्गज को भी छोड़ देंगे पीछे


विराट कोहली इस मैच की प्लेइंग-11 का हिस्सा बनते ही अपने नाम एक और उपलब्धि कर लेंगे. वह वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों में मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ देंगे. कोहली ने अब तक 30 मैच खेले हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका 31वां वर्ल्ड कप मैच होगा. इसके साथ ही वह एडम गिलक्रिस्ट के 31 मैचों की भी बराबरी कर लेंगे.


वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले टॉप भारतीय


विराट कोहली - 17 


अनिल कुंबले - 14


कपिल देव - 12 


सचिन तेंदुलकर - 12 


वीरेंद्र सहवाग - 11 


मोहम्मद अजहरुद्दीन - 11


जहीर खान - 10 


सुरेश रैना - 9 


के श्रीकांत - 9 


उमेश यादव - 8