नई दिल्ली: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) की 10 विकेट से करारी शिकस्त के बाद मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) क्रिकेट फैंस के निशाने पर आए गए थे.


बेहद महंगे साबित हुए थे शमी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के मुकाबले में पेस गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) सबसे महंगे साबित हुए उन्होंने 3.5 ओवर में 11.21 की इकॉनमी रेट से 43 रन लुटाए. यही बात कई क्रिकेट फैंस को नागवार गुजरी और फिर शमी ने को ऑनलाइन ट्रोल किया जाने लगा. 
 




शमी के ट्रोल्स को विराट का जवाब


टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से जब मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पर ऑनलाइन हमले को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'हमें मैदान पर फोकस करना है, बाहर की चीजों पर हमारा ध्यान नहीं है.'


यह भी पढ़ें- IPL 2022: वो 3 प्लेयर्स जो बन सकते हैं लखनऊ टीम के कप्तान


'मजहब को सामने लाना दुर्भाग्यपूर्ण'


विराट कोहली (Virat Kohli) ने आगे कहा, 'कुछ लोग अपनी पहचान छुपाकर ऐसे करते हैं, क्योंकि उन्हें सामने आने की हिम्मत नहीं है. सभी को अपने विचार रखने की आजादी है, लेकिन मजहब को सामने लाना दुर्भाग्यपूर्ण हैं, ये सबसे गिरी हुई हरकत है. धर्म बेहद निजी मामला है.'


छिपकर हमला करने वालों पर भड़के कप्तान


विराट कोहली ने भड़कते हुए कहा, 'हम एक अच्छे मकसद के साथ मैदान पर खेलते हैं, न कि कुछ डरपोक लोगों की वजह से जो सोशल मीडिया पर हैं और उन्हें जरा भी हिम्मत नहीं है कि वो असल में सामने आएं और उस शख्स से नजरें मिलाकर बात कर सकें.'


 



 


'हमारे भाईचारे पर इसका असर नहीं होगा


विराट कोहली ने आगे कहा, 'मैंने कभी धर्म के आधार पर भेदभाव करने के बारे में नहीं सोचा, ये बेहद पाकीजा चीज है. हमारा भाईचारा और हमारी दोस्ती पर इसका असर नहीं होगा, ये चीजें हमारे अंदर घुसपैठ नहीं कर सकती. हम उनलोगों का इसका श्रेय देते हैं जो हमें समझते हैं.'



शमी के सपोर्ट में आए थे सेलिब्रीटीज


मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को सोशल मीडिया पर हार का जिम्मेदार बताए जाने के बाद कई भारतीय क्रिकेट दिग्गजों ने अपने रिएक्शंस दिए. सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह समेत कई पूर्व खिलाड़ियों ने शमी का सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया थी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी ट्रोल करने वालों पर बरसे थे.