Virat Kohli: भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भले ही एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ अच्छी शुरुआत करने के बाद आउट हो गए हों, लेकिन वह टूर्नामेंट में अगले मैच के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं. एक महीने के लंबे ब्रेक से लौट रहे कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 34 गेंदों में 35 रनों की अहम पारी खेली, जिससे भारत ने रविवार को पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जमकर पसीना बहा रहे कोहली


भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को अपने वर्कआउट सेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया, कू ऐप पर साझा कीं, क्योंकि वह हांगकांग मैच के लिए तैयार हैं. वहीं, कोहली ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ को टीम इंडिया की एक साइन की हुई जर्सी उपहार में दी, जब मैन इन ब्लू ने बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम को हराया.



बुधवार को हॉन्ग कॉन्ग से भिड़ेगा भारत 


बीसीसीआई ने पाकिस्तान के एक तेज गेंदबाज को भारत की जर्सी उपहार में देते हुए भारत के स्टार बल्लेबाज का एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा, 'मैच खत्म हो सकता है लेकिन इस तरह के क्षण कभी-कभी देखने को मिलते हैं.' इस बीच, भारत बुधवार को हॉन्ग कॉन्ग, जबकि पाकिस्तान शुक्रवार को इसी टीम से भिड़ेगा. टूर्नामेंट के तीसरे मैच में मंगलवार को बांग्लादेश और अफगानिस्तान का आमना-सामना होगा.