विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में जारी बॉर्डर गावस्कर सीरीज के पहले ही टेस्ट मैच में धमाकेदार शतक ठोक दिया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन विराट कोहली ने 143 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए. विराट कोहली ने इस दौरान 69.93 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 8 चौके और 2 छक्के ठोक दिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़कर दहाड़े कोहली


विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 30वां शतक पूरा कर महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. सर डॉन ब्रैडमैन ने टेस्ट क्रिकेट में 29 शतक बनाए थे. अब विराट कोहली उनसे आगे निकल गए. विराट कोहली को इस शतक के लिए लगभग 16 महीने और 15 टेस्ट पारियों का इंतजार करना पड़ा. उन्होंने जुलाई 2023 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 121 रन बनाए थे. विराट कोहली ने इस शतक के साथ 2018 में इस शहर में खेली गई 123 रन की शानदार पारी की यादें ताजा कर दी.


विराट कोहली ने जीत लिया करोड़ों भारतीय फैंस का दिल


विराट कोहली ने अपनी नाबाद शतकीय पारी के बाद कहा वह टीम की बेहतरी में अपना योगदान देना चाहते थे. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट से कहा, ‘जब आप अच्छा नहीं खेलते है तो आपके दिमाग बहुत कुछ चल रहा होता है, आप क्रीज पर समय बिताने के बाद कुछ गलतियां कर देते हैं.’ विराट कोहली ने कहा, ‘मैं सिर्फ टीम के हित में योगदान देना चाहता था, मैं सिर्फ समय काटने के लिए क्रीज पर डटे रहना नहीं चाहता था.’


अनुष्का को ‘प्लाइंग किस’


विराट कोहली ने मार्नस लाबुशेन के खिलाफ स्वीप शॉट पर चौके साथ अपना शतक पूरा किया. वह टेस्ट क्रिकेट में सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बाद 30 शतक पूरा करने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए. उन्होंने शतक का जश्न पत्नी अनुष्का को ‘प्लाइंग किस’ देकर मनाया. इस भारतीय दिग्गज ने कहा, ‘अनुष्का हर सुख-दुख में मेरे साथ रही हैं. वह पर्दे के पीछे होने वाली हर बात को जानती है.’


'मुझे देश के लिए खेलने पर गर्व'


विराट कोहली ने कहा, ‘मुझे देश के लिए प्रदर्शन करने पर गर्व है. यह अद्भुत लगता है. अनुष्का की यहां मौजूदगी इस पारी को और विशेष बनाती है.’ गिलक्रिस्ट से बात करने के बाद कोहली ने भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ स्टेडियम में मौजूद 26,166 दर्शकों की भारी तालियों का जवाब मुस्कुरा कर दिया.