Virat Kohli vs Jonny Bairstow: बर्मिंघम टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड की टीम ने शानदार वापसी की है, वहीं मैदान पर फैंस को गरमागर्मी का माहौल भी देखने को मिला. इंग्लैंड ने तीसरे दिन 84/5 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया था. इस दिन के शुरुआत में ही पूर्व कप्तान विराट कोहली और इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के बीच तीखी नोकझोक हुई, लेकिन बेयरस्टो को विराट से भिड़ना भारी पड़ा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विराट कोहली से भिड़ना पड़ा भारी


बर्मिंघम टेस्ट मैच के तीसरे दिन की शुरुआत में ही विराट कोहली और इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के बीच के बीच कहासुनी देखने को मिली थी. लेकिन ये नोकझोक जॉनी बेयरस्टो के आउट होने के बाद भी खत्म नहीं हुई. इंग्लैंड की पारी के 32वें ओवर में ये दोनों खिलाड़ी भिड़े थे, तब बेयरस्टो सिर्फ 13 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन वे एक शतकीय पारी खेलकर आउट हुए. 


बेयरस्टो को कोहली ने किया ऐसा इशारा


जॉनी बेयरस्टो पारी के 55वें ओवर में मोहम्मद शमी की गेंद पर आउट हुए. इस ओवर की पहली ही गेंद जॉनी बेयरस्टो के बल्ले का भाकी किनारा लेकर पहली स्लिप में खड़े विराट कोहली के हाथों में गई. विराट कोहली ने इस मौके को ना गंवाते हुए शानदार कैच लपका. विराट ने ये कैच पकड़ने के बाद बेयरस्टो को एक फ्लाइंग किस दी और पवेलियन का रास्ता दिखाया. 



ये था दोनों खिलाड़ियों के बीच पूरा मामला


दरअसल इंग्लैंड की पारी के 32वें में विराट कोहली फील्डिंग के दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का ध्यान भटकाने के लिए उन्हें स्लेज कर रह थे. कोहली को स्लेजिंग करते थे जॉनी बेयरस्टो ने भी उन्हें जवाब दिया. तो विराट ने उन्हें मुंह बंद करने का इशारा किया. स्टंप माइक पर विराट कोहली को कहते सुना गया, 'मुझे मत बताओ क्या करना है, अपना मुंह बंद करो और बैटिंग करो.' लेकिन बेयरस्टो ने एक शानदार पारी खेली और वे 106 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर