Virat Kohli Record Against Pakistan in T20I: टी20 वर्ल्ड कप में रविवार (9 जून) को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों के बीच यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत की नजर इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत पर है. उसने ग्रुप ए में अपने पहले मैच में आयरलैंड को हराया था. दूसरी ओर, पाकिस्तान को पहले मैच में अमेरिका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाकिस्तानी टीम के खिलाफ जमकर बनाए रन


पाकिस्तान के खिलाफ कोहली का बल्ला टी20 वर्ल्ड कप में हमेशा चला है. उन्होंने इस टीम के खिलाफ जमकर रन बरसाए हैं और वह न्यूयॉर्क में एक यादगार पारी खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. 2007 टी20 वर्ल्ड कप को छोड़ दें तो कोहली ने हर बार इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान का सामना किया है. उस समय वह टीम इंडिया में नहीं थे. 2007 के बाद सीधे 2012 में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप में हुआ था. तब से अब तक कोहली ने हर बार इस टीम का सामना किया है.


पाकिस्तान को कूटने में माहिर कोहली


कोहली ने 2012 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 78 रन की शानदार पारी खेली थी. उसके बाद 2014 में उन्होंने नाबाद 36 रन बनाए थे. 2016 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर उनके बल्ले से नाबाद 55 रन और 2021 में 57 रन निकले थे. 2022 में विराट ने मेलबर्न में यादगार पारी खेली थी. उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में नाबाद 82 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. इस तरह विराट ने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ पिछली 5 पारियों में 4  फिफ्टी लगा चुके हैं और 4 बार नॉटआउट रहे हैं. जब भी विराट नॉटआउट लौटे हैं तो टीम जीती है.


ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ कैसा है विराट कोहली और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड?


पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड


विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक टी20 वर्ल्ड कप में 5 मैच खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 308 रन निकले हैं. इस दौरान उनका औसत 308.00  और स्ट्राइक रेट 132.75 का रहा है. विराट इस टूर्नामेंट के इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके बाद दूसरे स्थान पर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन हैं. उनके नाम 6 मैचों में 220 रन हैं.


ये भी पढ़ें: IND vs PAK: 6-1 को अब 7-1 करने की बारी, बॉल आउट से लेकर विराट की चमत्कारिक पारी तक, जानें किस मैच में क्या हुआ


कोहली के निशाने पर खास रिकॉर्ड


विराट ने टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ कुल 10 मैच खेले हैं. इस दौरान 10 पारियों में उन्होंने 488 रन बनाए हैं. उनका औसत 81.33 और स्ट्राइक रेट 123.85 का रहा है. विराट टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में चौथे स्थान पर हैं. वह अगर रविवार को होने वाले मैच में 12 रन बना लेते हैं तो पाकिस्तान के खिलाफ उनके टी20 इंटरनेशनल में 500 रन पूरे हो जाएंगे. वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. उनसे ज्यादा रन न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (526), मार्क चैपमैन (541) और केन विलियम्सन (667) के नाम हैं.