Virat Kohli: विराट के पास अब आखिरी मौका, वरना 1000 दिन बाद ही उनके जीवन में आएगा ये खास पल
Virat Kohli vs England: विराट के लिए मैनचेस्टर में खेले जाने वाला मैच काफी अहम रहने वाला है. वे इस मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाते हैं तो उनके जीवन का सबसे खास पल 1000 दिन बाद आएगा.
Virat Kohli vs England: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाला सीरीज का आखिरी मैच विराट कोहली के लिए काफी अहम रहने वाला है. दुनियाभर के क्रिकेट फैंस के दिलों पर राज करने वाले विराट कोहली इस समय अपने करियर के सबसे खराब दौर से जूझ रहे हैं. विराट के पास इस मैच में बड़े पारी खेलने का आखिरी मौका होगा, वरना उनके करियर का सबसे खास पर 1000 दिन पूरे होने के बाद ही आएगा.
विराट के पास इंग्लैंड में आखिरी मौका
इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट के बल्ले से पिछले ढाई साल से एक भी शतक नहीं आया है. किसी वक्त शतक की गारंटी समझे जाने वाला यह बल्लेबाज अब एक-एक रन के लिए तरस रहा है. विराट हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में टीम का हिस्सा नहीं थे, वहीं दूसरे मैच में वे 25 गेंदों पर 16 रन ही बना सके. जिसके बाद कोहली के फैंस की उम्मीद एक बार फिर टूट गई. अब विराट कोहली (Virat Kohli) को आखिरी शतक जड़े 967 दिनों का समय हो गया है.
फैंस को 71वें शतक का इंतजार
विराट कोहली ने पिछला शतक 22 नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था. इस मैच के बाद विराट ने 67 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 24 अर्धशतक के साथ 2537 रन बनाए है और एक भी शतक नहीं जड़ा है. विराट अगर सीरीज के आखिरी मैच में भी शतक नहीं लगा पाते हैं तो उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में बिना शतक के जल्द ही 1000 दिन पूरे हो जाएंगे. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह ये है कि टीम इंडिया इस दौरे के बाद वेस्टइंडीज जाएगी और विराट इस दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं है. ऐसे में विराट का 71वां शतक उनके आखिरी शतक के पूरे 1000 दिन के बाद ही आ पाएगा.
विराट ने जमकर की प्रैक्टिस
विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस अहम मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहाया है. बीसीसीआई ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें विराट कोहली प्रैक्टिस करते दिखाई दिए हैं. ये मैच टीम इंडिया के लिए भी काफी अहम रहने वाला है. सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है, वहीं टीम इंडिया ने 2014 के बाद इंग्लैंड में एक भी वनडे सीरीज नहीं जीती है. टीम हर हाल में इस बड़े मैच को जीतना चाहेगी.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर