World Cup: टीम इंडिया का ये कैसा `Bad Luck`, बल्ला तो बोला लेकिन 3 धांसू बल्लेबाज नहीं बना पाए शतक
World Cup 2023: श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार को वर्ल्ड कप 2023 मैच के दौरान टीम इंडिया के तीन धाकड़ बल्लेबाजों का बल्ला जमकर बोला है. भारतीय टीम के युवा ओपनर शुभमन गिल, धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली और तूफानी क्रिकेटर श्रेयस अय्यर ने अपने बल्ले के तूफान में श्रीलंकाई गेंदबाजों को उड़ाकर रख दिया.
World Cup 2023: श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार को वर्ल्ड कप 2023 मैच के दौरान टीम इंडिया के तीन धाकड़ बल्लेबाजों का बल्ला जमकर बोला है. भारतीय टीम के युवा ओपनर शुभमन गिल, धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली और तूफानी क्रिकेटर श्रेयस अय्यर ने अपने बल्ले के तूफान में श्रीलंकाई गेंदबाजों को उड़ाकर रख दिया. हालांकि इन तीनों ही बल्लेबाजों को इस मैच में बेहद मायूस होना पड़ा है. शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर तीनों ही अपने शतक से चूक गए.
टीम इंडिया का ये कैसा 'Bad Luck'
शुभमन गिल इस मैच में अपने सातवें वनडे इंटरनेशनल शतक के बेहद करीब थे, लेकिन अचानक वह 92 रनों के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे. शुभमन गिल 92 गेंदों पर 92 रन बनाकर आउट हुए. शुभमन गिल के इस दौरान अपनी पारी में 11 चौके और 2 छक्के लगाए थे. शुभमन गिल भारतीय पारी के 30वें ओवर की आखिरी गेंद पर दिलशान मदुशंका की गेंद पर कुशल मेंडिस को कैच थमा बैठे. शुभमन गिल के बाद विराट कोहली 88 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए.
वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूके कोहली
विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ इस वर्ल्ड कप मैच में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूक गए. भारतीय पारी के 32वें ओवर में श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका ने विराट कोहली को अपना शिकार बनाया. दिलशान मधुशंका ने 32वें ओवर में तीसरी गेंद पर विराट कोहली को पथुम निशांका के हाथों कैच आउट करा दिया. पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस को विराट कोहली के 49वें वनडे शतक का इंतजार था. विराट कोहली के आउट होने के बाद वानखेड़े स्टेडियम में मानों मातम पसर गया.
श्रेयस अय्यर भी नहीं कर पाए शतक पूरा
शुभमन गिल और विराट कोहली के बाद श्रेयस अय्यर भी इस मैच में शतक से महरूम रह गए. श्रेयस अय्यर ने 56 गेंदों पर 82 रनों की तेज तर्रार पारी खेली. श्रेयस अय्यर ने अपनी पारी में 3 चौके और 6 छक्के लगाए. श्रेयस अय्यर भारतीय पारी के 48वें ओवर में दिलशान मदुशंका की तीसरी गेंद पर महेश तीक्ष्णा को कैच थमा बैठे. अंत में शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की ताबडतोड़ बल्लेबाजी से भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 8 विकेट पर 357 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से दिलशान मदुशंका सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 80 रन देकर ODI करियर में पहली बार पांच विकेट चटकाए.