IPL 2024, PBKS vs RCB: विराट कोहली (Virat Kohli) के सामने से अगर रन चुराने की बात हो तो उनसे बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं और सभी फैंस ने बीती रात को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मैच में इसका एक ट्रेलर भी देख लिया. विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने एक रॉकेट थ्रो से फैंस को रोमांचित और हैरान कर दिया. धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में बैठे तमाम दर्शक भी विराट कोहली (Virat Kohli) के इस कारनामे को देख उत्साह से झूम उठे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोहली ने रॉकेट थ्रो कर उड़ाया स्टंप


दरअसल, सोशल मीडिया पर विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो जमकर तहलका मचा रहा है. विराट कोहली (Virat Kohli) ने गुरुवार को खेले गए IPL मैच के दौरान पंजाब किंग्स (PBKS) के बल्लेबाज शशांक सिंह को अपने रॉकेट जैसे थ्रो से रन आउट कर डगआउट का रास्ता दिखा दिया. विराट कोहली (Virat Kohli) की ऐसी गजब की एनर्जी और फुर्ती देखकर हर कोई हैरान रह गया. हुआ यूं कि पंजाब किंग्स (PBKS) के बल्लेबाज शशांक सिंह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन विराट कोहली ने उन्हें रन आउट कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के गेंदबाजों को बहुत राहत दी.  





कोहली की फुर्ती के आगे मात खा गया बल्लेबाज  


पंजाब किंग्स की पारी के 14वें ओवर में लॉकी फर्ग्यूसन गेंदबाजी के लिए आए. 14वें ओवर में लॉकी फर्ग्यूसन की चौथी गेंद पर पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने दो रन चुराने के लिए मिड विकेट की दिशा में शॉट खेल दिया. इसके बाद विराट कोहली बाउंड्री के पास से दौड़ लगाते हुए 30 यार्ड के सर्किल में आए और उन्होंने तेजी से बॉल को उठाकर सीधे स्टंप पर दे मारी. विराट कोहली ने गेंद को सीधा नॉन स्ट्राइकर एंड पर मार दिया, लेकिन शशांक सिंह क्रीज से कुछ इंच दूर रह गए. शशांक सिंह 19 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हुए. शशांक सिंह को रन आउट करने के बाद विराट कोहली और RCB के खिलाड़ियों का सेलिब्रेशन देखने लायक था. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 


RCB ने पंजाब को हराया 


बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने विराट कोहली और रजत पाटीदार के अर्धशतकों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत गुरुवार को धर्मशाला में बारिश से प्रभावित इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में पंजाब किंग्स को 60 रन से हराकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीद बनाए रखी. विराट कोहली की 47 गेंदों में 92 रनों की शानदार पारी आरसीबी को सात विकेट पर 241 रन के स्कोर तक पहुंचाने में अहम रही जिन्होंने पाटीदार (23 गेंद में 55 रन) के साथ 32 गेंद में 72 रन और कैमरन ग्रीन (27 गेंद में 46 रन) के साथ 46 गेंद में 92 रन की साझेदारी निभाई. पंजाब किंग्स के लिए राइली रूसो ने 27 गेंद में 61 रन की पारी खेली, लेकिन कर्ण शर्मा के दो झटकों से उनके विकेट पतन का सिलसिला शुरू हुआ और टीम 17 ओवर में 181 रन पर सिमट गई. 


विराट कोहली को चुना गया 'मैन ऑफ द मैच'


विराट कोहली ने इस मैच में 47 गेंदों में ही 92 रन ठोक डाले. विराट कोहली ने अपनी पारी में 7 चौके और 6 छक्के उड़ाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 195.74 का रहा. विराट कोहली IPL 2024 के 12 मैचों में 153.51 के स्ट्राइक रेट से 634 रन बना चुके हैं. विराट कोहली के पास फिलहाल ऑरेंज कैप बरकरार है. विराट कोहली IPL 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर काबिज हैं. विराट कोहली को उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया.