Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया में आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए विराट कोहली को प्लेइंग इलेवन में जगह देने को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं, क्योंकि विराट कोहली लगातार रन बनाने में विफल हो रहे हैं. भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव सहित कई पूर्व खिलाड़ियों को लगता है कि विराट कोहली का समय समाप्त हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विराट कोहली जल्द करेंगे तूफानी बैटिंग


विराट कोहली की फॉर्म को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर प्रवीण आमरे ने कहा कि विराट कोहली को शांत रहकर फॉर्म में लौटने के लिए छोटे लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी है. भारत के लिए 11 टेस्ट और 37 वनडे मैच खेलने वाले आमरे को लगता है कि विराट फॉर्म में लौटने से सिर्फ एक अच्छी पारी दूर हैं.


इस दिग्गज ने बता दिया हिट होने का तरीका


प्रवीण आमरे ने जागरण टीवी को बताया, 'विराट को शांत रहने की जरूरत है. उन्हें ज्यादा नहीं सोचना चाहिए और अपने खेल पर नियंत्रण रखना चाहिए. उन्हें बड़ी पारी के लिए विकेट पर अधिक समय बिताने की जरूरत है. यह विराट के लिए केवल एक अच्छी पारी की बात है. इसके लिए उन्हें छोटे लक्ष्य, जैसे पहले 10 रन बनाने के बारे में सोचना चाहिए.'


प्रवीण आमरे ने आगे कहा, 'याद रखें कि विराट लक्ष्य का पीछा करने वाले एक मास्टर खिलाड़ी हैं. उन्हें खुद की मदद करने और शांत रहने की जरूरत है. जब आप शांत रहेंगे, तो आपके शॉट चयन में सुधार होगा, और आप गलती करने से बचेंगे. इसलिए मुझे लगता है कि विराट को छोटे लक्ष्यों का पीछा करना चाहिए. इससे उन्हें बहुत मदद मिलेगी.'


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर