Virat Kohli: भारत-PAK मैच से पहले विराट ने की खास तैयारी, PHOTOS देख बड़े-बड़े दिग्गज भी हैरान
Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) खास ट्रेनिंग करते दिखाई दिए हैं.
Virat Kohli, Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के ग्रुप स्टेज के मुकाबले खत्म हो चुके हैं. सुपर 4 के मुकाबलों के लिए सभी टीमें जमकर तैयारियां कर रही हैं. इन सब के बीच सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की कुछ तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) भारत-पाकिस्तान मैच से पहले एक खास ट्रेनिंग करते दिखाई दिए हैं. ऐसी ट्रेनिंग काफी कम खिलाड़ी ही कर पाते हैं.
विराट कोहली ने की खास ट्रेनिंग
पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) जमकर ट्रेनिंग कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में विराट कोहली (Virat Kohli) 'हाई एल्टीट्यूड मास्क' लगाकर दौड़ते नजर आ रहे हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) ये ट्रेनिंग स्टाफ की निगरानी में करते दिखाई दिए. यह खास मास्क स्टेमिना बढ़ाने के लिए काम आता है ताकि लंग्स कम हवा में भी न थकें. विराट कोहली (Virat Kohli) इससे पहले भी 'हाई एल्टीट्यूड मास्क' के साथ ट्रेनिंग करते दिखाई दे चुके हैं.
लंबे ब्रेक के बाद टीम में की वापसी
विराट कोहली (Virat Kohli) एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) की शुरुआत से पहले एक महिने के ब्रेक पर थे. विराट कोहली (Virat Kohli) ने खराब फॉर्म को देखते हुए ये फैसला लिया था. वहीं एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में लौटते ही उनके बल्ले से रन निकल रहे हैं. इस टूर्नामेंट में विराट कोहली (Virat Kohli) अभी तक टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने ग्रुप स्टेज के दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है.
एशिया कप के शुरुआती दो मैचों में प्रदर्शन
विराट कोहली (Virat Kohli) ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के शुरूआती मैच में 35 रन बनाए थे. वहीं हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 44 गेंद में नाबाद 59 रन की पारी खेली. इस साल 18 फरवरी को कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 में 52 रन के बाद उनका ये पहला अर्धशतक है. हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ उन्होंने 34.09 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 1 चौका और 3 छक्के भी जड़े.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर