Virat Kohli Statement: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने रिकॉर्ड 24 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के साथ सोशल मीडिया से शुरू हुई दोस्ती की बातें शेयर करते हुए कहा कि वह सर्बिया के इस महान खिलाड़ी का काफी सम्मान करते हैं. यह सब तब शुरू हुआ जब कोहली ने सोशल मीडिया के जरिए जोकोविच को एक संदेश भेजा. उन्हें हालांकि यह देखकर आश्चर्य हुआ कि  इस दिग्गज टेनिस खिलाड़ी ने पहले से ही उन्हें संदेश भेजा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोहली ने जोकोविच के सामने रख दी जल्द मिलने की डिमांड 


विराट कोहली ने BCCI के एक वीडियो में कहा, ‘मैं नोवाक के साथ बहुत ही व्यवस्थित तरीके से संपर्क में आया, मैं एक बार इंस्टाग्राम पर उनकी प्रोफाइल देख रहा था. मैं बस उन्हें अभिवादन करते हुए एक संदेश भेज दिया. जब मैं उनके लिए संदेश लिख रहा था, तब मुझे यह देखकर आश्चर्य हुआ कि मेरे इनबॉक्स में पहले से ही उनके अभिवादन का एक संदेश था. मैंने हालांकि कभी इसे पढ़ा नहीं था. मैंने संदेश देखने के बाद फिर से प्रोफाइल की जांच की कि कहीं यह फर्जी तो नहीं.’


सोशल मीडिया पर शुरू हुई थी बातचीत 


विराट कोहली इंदौर में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच से पहले कहा, ‘मैंने इसकी दोबारा जांच की और यह वैध था. इसके बाद हम बात करने लगे. हम समय-समय पर संदेशों का आदान-प्रदान करते रहते हैं. मैंने उन्हें उनकी सभी अद्भुत उपलब्धियों के लिए बधाई दी.’ दोनों खिलाड़ी इसके बाद नियमित रूप से दूसरे को उनकी उपलब्धियों पर बधाई संदेशों का आदान-प्रदान करने लगे. कोहली ने जब वनडे में अपना 50वां शतक जड़ा था तब जोकोविच ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट करके उन्हें बधाई दी थी.


फिटनेस के प्रति जुनून


कोहली ने कहा, ‘हाल ही में जब मैंने अपना 50वां शतक पूरा किया, तो  उन्होंने मुझे बधाई संदेश भी भेजा. यह आपसी प्रशंसा और सम्मान की बात है. वैश्विक एथलीटों से जुड़ना वास्तव में अच्छा है. आप जानते हैं कि वे उच्च स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं. मेरे मन में उनके लिए, उनकी जीवन यात्रा के लिए, फिटनेस के प्रति उनके जुनून के लिए बहुत सम्मान है. यह कुछ ऐसा जिसका मैं खुद बहुत अनुसरण करता हूं और इस पर बहुत विश्वास करता हूं.’  


जोकोविच के साथ कॉफी पीना चाहते हैं कोहली


कोहली ने कहा कि अगर उन्हें जोकोविच से मिलने का मौका मिला तो वह सर्बिया के इस खिलाड़ी के साथ कॉफी पीना चाहेंगे. उन्होंने कहा, ‘अगर वह कभी भारत आते है या मैं उस देश में रहूं जहां वह खेल रहे हैं तो मैं निश्चित रूप से उनसे मिलना चाहूंगा और शायद उनके साथ कॉफी भी पीऊंगा.’   कोहली की इन बातों से पहले जोकोविच ने ‘सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर कहा था कि वह और कोहली दोनों ऐसे दोस्त है जो एक दूसरे से मैसेज (मोबाईल संदेश) से संपर्क में है.