IPL 2024: `विराट भी इतने मैच अच्छा प्रदर्शन नहीं..` सहवाग ने RCB के फ्लॉप शो के बाद गिनाई गलतियां, कहां हुई मिस्टेक?
RCB vs LSG: महिला प्रीमियर लीग में खिताबी जीत दर्ज करने वाली आरसीबी की टीम आईपीएल 2024 में फिसड्डी साबित होती नजर आ रही है. टीम को 4 में से तीन हार का सामना करना पड़ा है. जिसके बाद पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और मनोज तिवारी में टीम की बल्लेबाजी की आलोचना की है.
IPL 2024 RCB vs LSG: महिला प्रीमियर लीग में खिताबी जीत दर्ज करने वाली आरसीबी की टीम आईपीएल 2024 में फिसड्डी साबित होती नजर आ रही है. टीम को लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा है. दिग्गज विराट कोहली ने शुरुआती मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया और पंजाब के खिलाफ टीम को जीत दिलाने में बहुमूल्य भूमिका निभाई. लेकिन होम ग्राउंड पर टीम की हालत पतली नजर आई. जिसके बाद पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और मनोज तिवारी में टीम की बल्लेबाजी की आलोचना की है.
डिविलियर्स की कमी खल रही है- मनोज तिवारी
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने आरसीबी के फ्लॉप शो के बाद कहा, 'उन्हें इस लक्ष्य का पीछा करना चाहिए था. मुझे लगता है कि एबी डिविलियर्स की कमी अब टीम को खल रही है. ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन एक उभरते हुए खिलाड़ी हैं जो ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन आरसीबी के लिए प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो रहे हैं. हालांकि, उन्होंने पिछले मैच में रन बनाए थे. रजत पाटीदार को तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए भेजा गया. पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले ग्रीन नीचे बैटिंग करने आए. ग्लेन मैक्सवेल भी एक और फ्लॉप खिलाड़ी हैं. यदि आप उनके आईपीएल आंकड़ों को देखते हैं तो एक महान खिलाड़ी हैं. यदि आप सभी 14 मैचों में मैच विजेता प्रदर्शन नहीं दे रहे हैं, तो कम से कम 7-8 मैचों में अच्छा प्रदर्शन करें.'
सहवाग ने दिया जोरदार रिप्लाई
मनोज तिवारी की पूरी बात सुनने पर वीरेंद्र सहवाग ने उनकी बात को काटा. उन्होंने कहा, '7-8 मैच, यहां तक कि विराट कोहली भी 7-8 मुकाबलों में मैच विनिंग प्रदर्शन नहीं कर सकते. खिलाड़ियों को कम से कम 2-3 मैचों में बड़ी पारी खेलनी होगी. अगर कोई खिलाड़ी 2-3 मैचों में टीम को जीत दिला सकता है तो यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. एक खिलाड़ी को लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की ज़रूरत होती है, जैसे एक गेम में 100 रन, दूसरे में 80 रन और इसी तरह. 7-8 मैचों में टीम को जीत दिलाना, यह केवल एक साल में ही संभव हो सकता है, आईपीएल में नहीं. पिछले आईपीएल के 17 सालों में 7-8 मुकाबलों में मैंने किसी खिलाड़ी को मैच विनिंग प्रदर्शन करते नहीं देखा है.'
ये भी पढ़ें- IPL 2024: CSK के लिए 'बैड न्यूज', पर्पल कैप होल्डर लौटा स्वदेश, अगले मैच से हो सकता है 'आउट'
LSG के सामने फ्लॉप हुए कोहली
आरसीबी की टीम ने हार के साथ 17वें सीजन का आगाज किया था. लेकिन पंजाब के खिलाफ विराट कोहली की 77 रन की पारी की बदौलत टीम ने शानदार जीत दर्ज की. इसके बाद केकेआर के खिलाफ चिन्नास्वामी में विराट का बल्ला फिर बोला. कोहली ने 83 रन की बेहतरीन पारी को अंजाम दिया. इसके बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा. लखनऊ के खिलाफ विराट 22 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे. जिसके बाद 153 रन पर ही सिमट गई.