... जब सहवाग को आया था विराट कोहली पर गुस्सा?
वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि, हालांकि, मैं जल्दी गुस्सा नहीं करता हूं. लेकिन, कभी-कभी हो जाता हूं.
नई दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग मैदान पर अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और कूल अंदाज के लिए जाने जाते हैं. अक्सर मैदान पर सहवाग को शांत ही देखा गया है. वह मैदान पर अपने खिलाड़ियों पर नाराज होते थे और न ही विरोधी खिलाड़ियों के साथ बेहस करते हैं. अपने इसी कूल अंदाज के चलते मैदान पर उनका किसी भी खिलाड़ी से कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं हुआ, लेकिन हाल ही में एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में सहवाग ने खुलासा किया कि वे एक बार विराट कोहली से बुरी तरह गुस्सा हो गए थे. मैदान पर यूं तो हमेशा उनका बल्ला ही बोलता हुआ दिखाई पड़ता था, लेकिन 2012 में कुछ ऐसा हुआ था कि उन्हें विराट कोहली पर अपना गुस्सा उतारना पड़ा था.
अनिल कुंबले की ऐसी 'विदाई' से नाखुश सहवाग, चाहते थे विराट से हो जाए पैचअप
दरअसल, इस इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि, क्या उन्हें कभी गुस्सा आता है या उन्होंने कभी अपने साथी खिलाड़ी पर गुस्सा किया है तो इसके जवाब में सहवाग ने कहा कि, हालांकि, मैं जल्दी गुस्सा नहीं करता हूं. लेकिन, कभी-कभी हो जाता हूं. 2012 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मैं विराट कोहली पर गुस्सा हो गया था.
शास्त्री-कोहली ने चली ऐसी 'चाल', सहवाग का यह सपना हो गया चकनाचूर
इस मैच के दौरान विराट कोहली ने दर्शक को अंगुली दिखा दी थी. तब मैंने उन्हें कहा था कि आपको ऐसा नहीं करना चाहिए था. विराट ने उस मैच में शानदार पारी खेली थी. अगर उन पर एक मैच का बैन लग जाता तो हम मुश्किल में जाते.
वीरेंद्र सहवाग ने बताई वजह, क्यों नहीं बन सके टीम इंडिया के मुख्य कोच
क्या था मामला
2012 में ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया के बीच पर्थ टेस्ट के दौरान ये वाक्या हुआ था. मैच के दौरान स्टेडियम में बैठे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट फैंस भारतीय खिलाड़ियों का मजाक उड़ा रहे थे, जिसे देखकर विराट कोहली को काफी गुस्सा आ गया था. विराट इतना ज्यादा आगबबूला हो गए थे कि खुद को रोक नहीं पाए और जवाब में कोहली ने उनकी तरफ मिडिल फिंगर दिखाई.
हालांकि,इसके बाद कोहली ने ट्वीट कर अपनी सफाई भी दी थी. उन्होंने लिखा था कि 'मैं मानता हूं कि खिलाड़ियों को पलटकर जवाब नहीं देना चाहिए, लेकिन जब कोई आपके मां-बहन के बारे में उल्टा-सीधा बोल रहा हो तब भी क्या चुप रहना चाहिए. मैंने इससे भी बुरा सुना.'
इसके साथ ही सहवाग ने विराट की जमकर तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि विराट बेहतरीन बल्लेबाज हैं. वे 28 साल के हैं और अभी 10 साल और खेलेंगे. वे कई रिकॉर्ड तोड़ेंगे. वे सचिन तेंदुलकर से भी आगे जा सकते हैं.