Wanindu Hasaranga: टूट गया लसिथ मलिंगा का महारिकॉर्ड, 26 साल के गेंदबाज ने कर दिखाया कमाल
SL vs AFG 2nd T20I: श्रीलंका के कप्तान वानिंदु हसरंगा ने अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट चटकाए. इसके साथ ही वह श्रीलंका के सबसे तेज 100 T20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
Fastest 100 T20I Wickets: श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच रंगीरी दम्बुल्ला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच को श्रीलंका ने 72 रन से अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी बना ली. श्रीलंका के कप्तान वानिंदु हसरंगा ने इस मैच में 2 विकेट के साथ ही लसिथ मलिंगा का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया. वह T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट पूरे करने वाले श्रीलंका के प्लेयर बन गए हैं. पहले यह बड़ा रिकॉर्ड लसिथ मलिंगा के नाम था.
मलिंगा का टूटा रिकॉर्ड
2 विकेट के साथ ही स्पिन गेंदबाज हसरंगा ने महान लसिथ मलिंगा के सबसे तेज 100 T20 इंटरनेशनल विकेट लेने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. वह श्रीलंका के दूसरे खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने 100 या इससे ज्यादा T20I विकेट लिए हैं. श्रीलंकाई कप्तान हसरंगा ने अपने 63वें मैच में 100वां विकेट लेकर मलिंगा को पीछे छोड़ा. हसरंगा अब अफगानिस्तान के राशिद खान के बाद 100 टी20 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी हैं. राशिद ने सिर्फ 53 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी. वहीं, श्रीलंका के दिग्गज मलिंगा ने 76 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी.
सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज
राशिद खान - 53 मैच
वानिंदु हसरंगा - 63 मैच
मार्क रिचर्ड अडैर - 72 मैच
लसिथ मलिंगा - 76 मैच
ईश सोढ़ी - 78 मैच
मुस्तफिजुर रहमान - 81 मैच
शाकिब अल हसन - 84 मैच
टीम साउदी - 84 मैच
शादाब खान - 87 मैच
मिचेल सेंटनर - 90 मैच
आदिल राशिद - 100 मैच
श्रीलंका ने जीता मैच
इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सदीरा समाराविक्रमा के 51 रन और एंजेलो मैथ्यूज के 22 गेंदों में तेज-तर्रार 42 रन की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 187 रन का स्कोर खड़ा किया. टारगेट का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 17 ओवर में ही 115 रन पर ऑलआउट हो गई. अफगानिस्तान का कोई भी बल्लेबाज 28 रन से ज्यादा नहीं बना सका. करीम जनत ने 28 रन बनाए. वहीं, मोहम्मद नबी के बल्ले से 27 रन निकले. श्रीलंका के लिए एंजेलो मैथ्यूज, बिनुरा फर्नांडो, वानिंदु हसरंगा और मथीशा पथिराना को 2-2 विकेट मिले. इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी बना ली है. सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 21 फरवरी को खेला जाएगा.