Ishan Kishan: बाएं हाथ के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को सेलेक्टर्स ने ऋषभ पंत के विकल्प के तौर पर भारत की टेस्ट, वनडे और टी20 टीम में जमने का मौका दिया, लेकिन ये युवा क्रिकेटर इस सुनहरे मौके को भुनाने से चूक गया. ऋषभ पंत एक्सीडेंट की वजह से लंबे समय से क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं. भारत के लिए सिर्फ दो टेस्ट मैच खेलने के बाद से ही ईशान किशन इस फॉर्मेट से दूर हैं. वनडे और टी20 टीम से भी अब ईशान किशन लगभग दूर होते ही जा रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या सेलेक्टर्स ने नाराज होकर ईशान किशन को किया ड्रॉप?


ईशान किशन को हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ईशान किशन से खुश नजर नहीं आ रहा है. दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका दौरे के बीच में ही ईशान किशन भारत वापस लौट आए थे. दरअसल, ईशान किशन ने बीसीसीआई से मानसिक थकान का हवाला देते हुए ब्रेक मांगा था. ईशान किशन ने अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताने की भी रिक्वेस्ट की थी, लेकिन वह दुबई में पार्टी करते देखे गए. बीसीसीआई के एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस को कहा, 'ईशान किशन ने मानसिक थकान का हवाला देते हुए टीम मैनेजमेंट से ब्रेक मांगा था, जिससे वह अपने परिवार के साथ कुछ समय बिता पाए, लेकिन उन्होंने दुबई की ट्रिप जाने का ऑप्शन चुना. ईशान किशन दुबई में पार्टी करते देखे गए.' 


ईशान किशन पर भरोसा डगमगाया


दावा किया जा रहा है कि इस घटना के बाद बोर्ड का ईशान किशन पर भरोसा डगमगा गया है, क्योंकि एक तरह से ईशान किशन ने छुट्टी के लिए झूठ कहा है. ईशान किशन परिवार से मिलने की बजाय दुबई में पार्टी कर रहे थे. ईशान किशन को टी20 टीम से बाहर करने से उनके भविष्य पर कई सवाल खड़े हो गए हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि ईशान किशन को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुना जाता है या नहीं. ईशान किशन को अगर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना जाता है तो केएस भरत को केएल राहुल के बैकअप के तौर पर शामिल किया जा सकता है. 


अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड 


रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, आवेश खान, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, शुभमन गिल, वॉशिंगटन सुंदर.