भारतीय क्रिकेट की पहली `दीवार` को आउट कर इस पाकिस्तानी को आया था बड़ा मजा
सचिन तेंदुलकर की भी अकरम ने प्रशंसा करते हुए कहा कि तेंदुलकर सही अर्थों में इस खेल के मास्टर हैं.
नई दिल्ली : पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और क्रिकेट लीजेंड वसीम अकरम को दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में शुमार किया जाता था. अपनी आग उगलती स्विंग गेंदबाजी और शानदार यॉर्कर के लिए जाने जाने वाले ने बताया कि, किस बल्लेबाज को आउट करना उनके लिए सबसे मुश्किल होता था. अकरम ने कहा, ''मैंने दुनिया के अनेक महान बल्लेबाजों को गेंदबाजी की है, लेकिन सुनील गावस्कर ऐसे बल्लेबाज हैं जिनकी विकेट मेरे लिए सबसे बड़ा ईनाम थी. यदि किसी को बल्लेबाजी की तकनीक सीखनी है तो गावस्कर से बेहतर कोई नहीं हो सकता. गावस्कर ने कभी हेलमेट का प्रयोग नहीं किया.''
मास्टर ब्लास्ट सचिन तेंदुलकर की भी अकरम ने प्रशंसा करते हुए कहा कि तेंदुलकर सही अर्थों में इस खेल के मास्टर हैं. इतना लंबा करियर होने के बावजूद उनके नाम के साथ कभी कोई विवाद नहीं जुड़ा. उनके लिए क्रिकेट ही पहली और अंतिम प्राथमिकता रही.
अकरम ने कहा, ''जितने क्रिकेटर उन्होंने देखे सचिन उनमें सर्वश्रेष्ठ हैं. यह पहला मौका है जब अकरम ने तेंदुलकर की प्रशंसा की है. अकरम ने कहा कि जब सचिन युवा थे, तो पहली बार मेरे मन में यह ख्याल आया था कि इसमें कुछ खास है. पाकिस्तान के खिलाफ जब सचिन ने डेब्यू किया तो मैं उसकी तकनीक को देखकर दंग रह गया था.''
अकरम ने खलीज टाइम्स से बातचीत में कहा, ''उनकी प्रतिभा से इतर मैंने देखा कि वह किस तरह शॉट्स खेलते हैं. सचिन ने मेरे अंदाजे को सही साबित किया. वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने.'' अकरम ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को मॉडर्न ग्रेट क्रिकेटर बताया.
उन्होंने कहा, ''कोहली आधुनिक क्रिकेट के महान खिलाड़ी हैं. 32 एकदिवसीय शतक जिनमें से अधिकांश दूसरी पारी में लगे यानी जीत के लिए खेलते हुए लगे, विराट की महानता को दर्शाते हैं.''