Wasim Jaffer Playing 11 Of Indian Team: भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच आज (3 जनवरी को) मुंबई में खेला जाएगा. टीम इंडिया में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को आराम दिया गया है. ऐसे में टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है. अब मैच से पहले ही भारतीय दिग्गज वसीम जाफर ने टी20 मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है. आइए जानते हैं, इसके बारे में. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन ओपनर्स को दी जगह 


भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए ईशान किशन और शुभमन गिल को ओपनिंग के तौर पर चुना है. ये दोनों ही खिलाड़ी पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और विस्फोटक बैटिंग में माहिर प्लेयर हैं. तीसरे नंबर के लिए उन्होंने सूर्यकुमार यादव को जगह दी है. सूर्या मैदान के किसी भी कोने में स्ट्रोक लगा सकते हैं. 


मिडिल ऑर्डर में इन प्लेयर्स को मिला मौका 


वसीम जाफर ने चौथे नंबर के लिए संजू सैमसन को मौका दिया है. वहीं, पांचवें नंबर के लिए घातक ऑलराउंडर और कप्तान हार्दिक पांड्या को चुना है. छठे नंबर के लिए दीपक हुड्डा को चांस दिया है. दीपक कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बैटिंग में माहिर प्लेयर हैं. उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी गेंदबाजी की आक्रामण की धज्जियां उड़ा सके. 


इन गेंदबाजों पर जताया भरोसा 


वसीम जाफर ने तेज गेंदबाजी के लिए अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल को मौका दिया है. वहीं, ऑलराउंडर के तौर पर उन्होंने अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया है. वहीं, स्पिनर युजवेंद्र चहल को भी जाफर ने टीम में रखा है. अक्षर पटेल, सुंदर और युजवेंद्र चहल भारतीय पिचों पर कहर बरपाने के लिए फेमस हैं. 


वसीम जाफर द्वारा चुनी गई टीम 


हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव,  संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल. 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं