Rahkeem Cornwall Double Century: T20 फॉर्मेट में हमेशा से ही बल्लेबाज हावी रहे हैं. जब बैट्समैन चौके और छक्के लगाता है, तो दर्शक बहुत ही ज्यादा रोमांचित होते हैं. अब वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कोर्नवाल ने अमेरिका के एक टी20 टूर्नामेंट में दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस प्लेयर ने लगाया दोहरा शतक 


वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रहकीम कोर्नवाल ने अमेरिका में एक टी20 टूर्नामेंट में मात्र 77 गेंदों में नॉटआउट 205 रन ठोक डाले, जिसमें 22 छक्के और 17 चौके शामिल थे. अटलांटा ओपन टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में अटलांटा फायर की तरफ से खेलते हुए कोर्नवाल ने अपने दोहरे शतक से अपनी टीम को 172 रन से जीत दिलाई. 


जड़े 22 छक्के 


जाने माने आंकड़ेबाज मोहनदास मेनन ने गुरूवार सुबह यह खबर ट्वीट की. उन्होंने लिखा, 'वेस्टइंडीज के रहकीम कोर्नवाल ने मात्र 77 गेंदों पर नाबाद 205 (स्ट्राइक रेट 266.23) ठोके, जिसमें 22 छक्के और 17 चौके शामिल थे. विजेता टीम को 75,000 डॉलर उपलब्ध हैं.' अटलांटा ओपन के रूप में जानी जाने वाला यह एक अमेरिकी टी 20 प्रतियोगिता है. विजेता टीम को 75 हजार डॉलर की पुरस्कार राशि दी जाएगी. 


खुद को कहा था 360 डिग्री खिलाड़ी


रहकीम कॉर्नवाल ने हाल ही में दावा किया था कि वह 360 डिग्री खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा था कि वह हिटिंग की प्रैक्टिस नहीं करते हैं. यह उनके प्राकृतिक रूप से है. अभी तक उन्होंने 66 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 147.49 की स्ट्राइक रेट से 1146 रन बनाए हैं. 


(इनपुट: आईएएनएस)


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर