Cricket West Indies Chief on T20 World Cup: दो बार की चैंपियन टीम वेस्टइंडीज को टी20 वर्ल्ड कप के क्वालिफायर राउंड से ही बाहर होना पड़ा. निकोलस पूरन की कप्तानी वाली टीम शुक्रवार को आयरलैंड के खिलाफ हार गई. अब क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) के अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने हार का ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ा है. इतना ही नहीं, उन्होंने कहा है कि हार के कारणों की पड़ताल की जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आयरलैंड से 9 विकेट से हारी वेस्टइंडीज टीम


वेस्टइंडीज की टीम शुक्रवार को पहले दौर के ग्रुप मैच में आयरलैंड के खिलाफ नौ विकेट से हार गई. इस हार के साथ ही उसे टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ गया. टीम सुपर-12 तक के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई. होबार्ट में खेले गए ग्रुप-बी के इस मैच में विंडीज टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 146 रन बना सकी. इसके बाद आयरिश टीम ने 17.3 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.


स्केरिट नाराज, बल्लेबाजों पर फोड़ा ठीकरा


सीडब्ल्यूआई की वेबसाइट पर जारी बयान में स्केरिट ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में हमारी टीम के प्रदर्शन के परिणामों से मैं बहुत निराश हूं. मैं टीम के प्रदर्शन पर रोष जताने वाले प्रशंसकों के साथ हूं. धीमी गेंदबाजी का सामना करने में हमारी कमजोरी ऑस्ट्रेलिया में भी दूर नहीं हुई. हमारे बल्लेबाजों के गलत शॉट चयन टी20 क्रिकेट में हमारे लिए परेशानी का सबब बन गया है. साल 2012 और 2016 में खिताब जीतने वाली कैरेबियाई टीम तीन मैचों में सिर्फ एक जीत के साथ ग्रुप चरण से बाहर हो गई है.'


2016 में खिताबी जीत के बाद खराब प्रदर्शन


वेस्टइंडीज ने 2016 में अपने खिताबी जीत के बाद टी20 वर्ल्ड कप में खेले गए आठ मैचों में से छह में हार का सामना किया है. स्केरिट ने कहा, ‘मैं अपने हितधारकों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि वर्ल्ड कप की तैयारी और प्रदर्शन के सभी पहलुओं पर पूरी तरह से ‘पोस्टमॉर्टम’ किया जाएगा और सभी मोर्चों पर क्रिकेट की गुणवत्ता और स्थिरता में सुधार के लिए सीडब्ल्यूआई की रणनीति को ध्यान में रखते हुए समाधान खोजा जाएगा. वेस्टइंडीज क्रिकेट किसी व्यक्ति या आयोजन से बड़ी है और इसे सभी हितधारकों के सुझाव और समर्थन की आवश्यकता है.’ (Input:PTI)


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर