AUS vs WI: स्टार्क की घातक यॉर्कर ने तोड़ दिया अंगूठा, जोसेफ को सहारा लेकर छोड़ना पड़ा मैदान
West Indies vs Australia, 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच के तीसरे दिन मिचेल स्टार्क ने ऐसी यॉर्कर गेंद फेंकी कि विंडीज के बल्लेबाज शमर जोसेफ के अंगूठे पर जा लगी, जिसके बाद उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा.
Starc toe crushing yorker to Shamar Joseph Video: वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया जीत से 156 रन दूर है. वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों ने दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन दूसरी पारी में दो विकेट झटके, लेकिन पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (नाबाद 33) की क्रीज पर मौजूदगी से ऑस्ट्रेलिया अपने घरेलू टेस्ट सीजन को जीत के साथ खत्म करना चाहेगा. इस डे-नाइट टेस्ट में जीत के लिए 216 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक उस्मान ख्वाजा (10) और मार्नुस लाबुशेन (पांच) का विकेट गंवाकर 60 रन बना लिए हैं. टीम को घरेलू सत्र पर विंडीज का सूपड़ा साफ करने के लिए 156 रन की और जरूरत है, टीम के पास 8 विकेट बचे हैं. तीसरे दिन स्टार्क की घातक यॉर्कर से विंडीज बल्लेबाज शमर जोसेफ चोटिल हो गए और दर्द से कराहते हुए सहारे के साथ मैदान से बहार गए.
स्टार्क की अंगूठातोड़ यॉर्कर
वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी के दौरान 73वां ओवर लेकर आए मिचेल स्टार्क ने तीसरी गेंद पर शमार जोसेफ को गेंद फेंकी. स्टार्क की यॉर्कर इतनी सटीक थी कि वह सीधा जोसेफ के जूते के अगले हिस्से पर जा लगी. जोसेफ ने शॉट जरूर खेलना चाहा लेकिन वह पूरी तरह मिस कर गए. इसके बाद स्टार्क ने एलबीडबल्यू अपील की और अंपयार ने उन्हें आउट दे दिया. हालांकि, बल्लेबाज ने DRS लेने में देरी नहीं की और रिव्यू में वह नॉटआउट पाए गए. जोसेफ इस बीच दर्द से कराह रहे थे और वह आगे बल्लेबाजी नहीं कर रहे. 3 रन बनाकर रिटायर्ड हार्ट होकर पवेलियन लौट गए. उन्हें सराहा लेकर मैदान से बाहर जाना पड़ा.
जीत से कुछ रन दूर ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने मौजूदा घरेलू सीजनर में पाकिस्तान को 3-0 से हराया था, जबकि दो मैचों की सीरीज के शुरुआती मुकाबले में उसने वेस्टइंडीज को तीन दिन के अंदर 10 विकेट से हरा दिया था. वेस्टइंडीज ने अपनी बढ़त को 215 रन से आगे बढ़ाने के कई मौके गंवाए. टीम दिन के आखिरी सीजन में 193 रन पर आउट हो गई. जोश हेजलवुड (23 रन पर तीन विकेट) और नाथन लियोन (42 रन पर तीन विकेट) ने दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की राह मुश्किल की. स्टार्क और कैमरून ग्रीन ने भी एक-एक विकेट लिया.
वेस्टइंडीज के गिरे 2 विकेट
अल्जारी जोसेफ ने हाल ही में आईसीसी पुरस्कार में साल के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी चुने गए ख्वाजा को आउट कर वेस्टइंडीज को शुरुआती सफलता दिलाई. इसके बाद जस्टिन ग्रीव्स ने शानदार गेंद पर लाबुशेन को चकमा दिया और दूसरी स्लिप में खड़े केविन सिंक्लेयर ने उनका शानदार कैच लपका. डेविड वार्नर के संन्यास के बाद सलामी बल्लेबाज की रूप में अपनी नई भूमिका में अभी तक प्रभाव नहीं छोड़ने वाले स्मिथ ने डटकर गेंदबाजों का सामना किया और ग्रीन (9 रन) के साथ क्रीज पर मौजूद हैं.
बल्लेबाज फ्लॉप
इससे पहले वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने अपनी बेपरवाह बल्लेबाजी से विकेट गंवाए. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के फील्डर्स ने कुछ कमाल के कैच लपके. वेस्टइंडीज की टीम चार विकेट पर 148 रन के साथ बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन ट्रेविस हेड ने पहली पारी में अर्धशतक जड़ने वाले केवम हॉज (29 रन) को रन आउट मैच में ऑस्ट्रेलिया की वापसी करायी. किर्क मैकेंजी (41) और एलिक अथानाजे (35) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे. पहले दो सेशन में दोनों बल्लेबाज लियोन का शिकार बने.
(एजेंसी इनपुट के साथ)