What are Electra Stumps : ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग बीबीएल (BBL-2023) में पहली बार रंगीन चमकते इलेक्ट्रा विकेट स्टंप्स (Electra Stumps) इस्तेमाल किए जाएंगे. ये खास तरह के स्टंप्स हैं जो पहली बार बिग बैश लीग (Big Bash League) में दिखाई देंगे. इससे पहले महिलाओं की बिग बैश लीग (WBBL) में इनका इस्तेमाल किया जा चुका है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विकेट पर चमकेंगे ये स्टंप्स


रंगीन चमकते 'इलेक्ट्रा' विकेट स्टंप्स पहले महिला बीबीएल में उपयोग किए जा चुके हैं. अब इन्हें पुरुष क्रिकेट में उतारा जा रहा है. बीबीएल-2023 में इनका इस्तेमाल किया जा रहा है. इन स्टंप्स का मुख्य आकर्षण है कि इसके रंग जो हर तरह के इशारे पर अलग रंग दिखाएंगे. जैसे कोई खिलाड़ी आउट होता है तो फिर लाल रंग दिखेगा. इतना ही नहीं, वाइड या नो बॉल पर भी इनका रंग बदल जाएगा.


बाउंड्री या टाइम आउट पर भी बदलेगा रंग


महिला बीबीएल में पहले इस्तेमाल किए जाने के बाद 'इलेक्ट्रा' स्टंप्स ने बिग बैश लीग (बीबीएल 2023) में अपनी शुरुआत की है. इन स्टंप्स में अलग-अलग रंगों और कलर-कॉम्बिनेशन की चमक है जो अंपाय़र के निर्णय का संकेत देता है. ये निर्णय नो-बॉल, विकेट, बाउंड्री या ओवरों के बीच टाइम आउट के भी हो सकते हैं. 


5 अलग-अलग डिस्प्ले


इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने बताया कि ये रंग कैसे चमकेंगे. मैच शुरू होने से पहले वॉन ने नए स्टंप का अनावरण किया.  खेल के दौरान स्टंप्स पर पांच अलग-अलग डिस्प्ले होंगे. 


बीबीएल 2023 में 'इलेक्ट्रा' स्टंप कैसे काम करते हैं?


1. आउट होने पर - स्टंप लाल और फिर आग के रंग में चमकेंगे.


2. बाउंड्री (चौके) पर - रंग बदलेंगे (सभी रंग वैकल्पिक पैटर्न में चमकते हैं).


3. छक्का - सभी रंग ऊपर की ओर बढ़ते हैं.


4. नो-बॉल पर- लाल और सफेद बत्तियां स्टंप्स के साथ घूमती हैं.


5. ओवरों के बीच - बैंगनी और नीले स्क्रॉल के बीच एक पल्स चमकती दिखाई देती है.