G Kamalini: कौन हैं 16 साल की ये भारतीय स्टार? WPL ऑक्शन में मुंबई ने बनाया करोड़पति, चंद घंटे पहले उड़ाई थी PAK की धज्जियां
मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स के साथ बिडिंग वॉर के बाद तमिलनाडु की 16 साल ऑलराउंडर जी कमलिनी को 1.6 करोड़ रुपये में खरीदा. ऑक्शन शुरू से चंद घंटे पहले इस युवा बल्लेबाज ने कुआलालंपुर में पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक रन चेज में 29 गेंदों पर 44 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी.
Who is G Kamalini: बेंगलुरु में 15 दिसंबर को महिला प्रीमियर लीग 2025 (WPL 2025) के लिए मिनी ऑक्शन हुआ, जिसमें चार खिलाड़ी करोड़पति बने. इसमें 16 साल की एक भारतीय खिलाड़ी भी है, जिसने ऑक्शन से चंद घंटे पहले अपनी बैटिंग से पाकिस्तान की धज्जियां उड़ाईं. मुंबई इंडियंस ने इस युवा स्टार को 1.60 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया. हम यहां जिसकी बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि ऑलराउंडर जी कमलिनी हैं.
मुंबई-दिल्ली में बिडिंग वॉर
मुंबई इंडियंस ने रविवार को बेंगलुरु में आयोजित महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 मिनी-ऑक्शन में तमिलनाडु की 16 साल की ऑलराउंडर जी कमलिनी को 1.6 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर खरीदा. 10 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतरीं कमलिनी के लिए दिल्ली कैपिटल्स (DCW) और मुंबई इंडियंस (MIW) के बीच बिडिंग वॉर देखने को मिला, जिसमें MI ने आखिरकार उन्हें अपने साथ जोड़ा.
कौन हैं जी कमलिनी ?
महज 16 साल की कमलिनी भारतीय क्रिकेट की सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक हैं, उनके हालिया प्रदर्शन ने पूरे देश में सबका ध्यान खींचा है. तमिलनाडु की यह क्रिकेटर अंडर-19 महिला टी20 ट्रॉफी में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं. उन्होंने 8 मैचों में 311 रन बनाए और अक्टूबर में तमिलनाडु को जीत दिलाई. अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर बाएं हाथ की इस खिलाड़ी ने टूर्नामेंट के दौरान 10 छक्के लगाए, जिससे उनकी असाधारण पावर-हिटिंग क्षमता का प्रदर्शन देखने को मिला.
ऑक्शन से चंद घंटे पहले उड़ाई पाकिस्तान की धज्जियां
कमलिनी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अंडर-19 ट्राई सीरीज के फाइनल में भारत 'बी' के लिए 79 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया. इस शानदार पारी ने उन्हें मलेशिया में होने वाले पहले अंडर-19 एशिया कप 2024 के लिए भारतीय टीम में जगह दिलाई, जहां उन्होंने पहले ही काफी प्रभाव डाला है. ऑक्शन शुरू होने से चंद घंटे पहले कुआलालंपुर के बेयूमास क्रिकेट ओवल में हुए इस मुकाबले में कमलिनी ने पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक रन चेज में 29 गेंदों में 44 रन बनाकर अहम भूमिका निभाई थी. उनकी इस नाबाद पारी से भारत ने मुकाबला 7.5 ओवर में ही 68 रन बनाकर जीत लिया.
कमलिनी अपनी प्रतिभा के दम पर ही WPL ऑक्शन में करोड़पति बनीं. बाएं हाथ की यह बल्लेबाज और पार्ट टाइम स्पिनर, विभिन्न आयु-समूह प्रतियोगिताओं में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी निभा चुकी हैं. उनका ऑलराउंड प्रदर्शन उन्हें न केवल मुंबई इंडियंस के लिए, बल्कि भारतीय अंडर-19 टीम के लिए भी एक महत्वपूर्ण संपत्ति बनाते हैं. उनका अगले साल मलेशिया में होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम में भी जगह बनाना लगभग तय है.
मुंबई ने इन्हें भी खरीदा
कमलिनी मुंबई इंडियंस के लिए एकमात्र खरीद नहीं थीं. फ्रेंचाइजी ने दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर नादिन डी क्लार्क को उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीदा. WPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एक प्रमुख प्रदर्शन करने वाले डी क्लार्क अब आगामी सीजन में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम के लिए कमाल करती नजर आएंगी.