Saurabh Netravalkar: सौरभ नेत्रवलकर वो नाम है, जिसने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में USA के लिए खेलते हुए पूर्व वर्ल्ड चैंपियन पाकिस्तान को धूल चटाने का काम किया है. बता दें कि गुरुवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के रोमांचक मैच में USA की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को सुपर ओवर में हरा दिया. इस मैच में सौरभ नेत्रवलकर का बड़ा रोल रहा, जिन्होंने सिर्फ 4 ओवर में 13 रन खर्च करके 2 विकेट झटके. सौरभ नेत्रवलकर ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर USA को ICC टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप ए के बेहद रोमांचक मुकाबले में 2009 की चैंपियन टीम पाकिस्तान पर 5 रन की उलटफेर भरी जीत दिलाई, जो उसकी लगातार दूसरी जीत है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

USA ने पाकिस्तान को हराया 


टॉस हारकर पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 159 रन बनाए और USA के सामने जीत के लिए 160 रनों का टारगेट रखा. जवाब में  पाकिस्तान के 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अमेरिका ने कप्तान मोनांक पटेल (50 रन, 38 गेंद, सात चौके, एक छक्का) के अर्धशतक और एंड्रीज गौस (35) के साथ उनकी दूसरे विकेट की 68 रन की साझेदारी से तीन विकेट पर 159 रन बनाकर मुकाबला टाई किया. आरोन जोन्स (26 गेंद में नाबाद 36) और नितीश कुमार (नाबाद 14) ने अंतिम ओवर में 13 रन बनाकर मैच टाई कराया. इसके बाद सुपर ओवर में USA ने पाकिस्तान को 5 रन से धूल चटा दी. 





कौन हैं सौरभ नेत्रवलकर?


बता दें कि USA के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर मूल रूप से भारतीय हैं. सौरभ नेत्रवलकर का भारत से बहुत गहरा नाता है. सौरभ नेत्रवलकर का जन्म 16 अक्टूबर 1991 को मुंबई में हुआ था. सौरभ नेत्रवलकर घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं. सौरभ नेत्रवलकर उस समय चर्चा में आए जब उन्होंने 2008-09 में खेली गई कूच बिहार ट्रॉफी के 6 मैचों में 30 विकेट लेकर सनसनी मचाई थी. सौरभ नेत्रवलकर भारत के लिए 2010 अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी खेल चुके हैं. सौरभ नेत्रवलकर 2010 अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान केएल राहुल, मयंक अग्रवाल और संदीप शर्मा जैसे भारतीय खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट खेल चुके हैं. सौरभ नेत्रवलकर ने 2010 अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा 9 विकेट चटकाए थे.


सॉफ्टवेयर​ इंजीनियर के रूप में अमेरिका में बस गए 


सौरभ नेत्रवलकर ने इसके बाद पढ़ाई पर अपना फोकस करने के लिए क्रिकेट से किनारा करने का कठिन फैसला लिया. कम्प्यूटर इंजीनियरिंग करने के बाद सौरभ नेत्रवलकर ने अमेरिका का रुख किया. सौरभ नेत्रवलकर इसके बाद अमेरिका में ही सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में ओरेकल कंपनी में काम करने लगे और वहां भी वह क्रिकेट का हिस्सा बने रहे. सौरभ नेत्रवलकर ने यूएसए के लिए अब तक 48 वनडे मैचों में 73 विकेट चटकाए हैं. वहीं, 28 टी20 इंटरनेशनल में 27 विकेट हासिल कर चुके हैं.