R Aswhin Retirement: आर अश्विन, वो खिलाड़ी जिसे टेस्ट में टीम इंडिया की रीढ़ कहें तो गलत नहीं होगा. अश्विन ने अपनी फिरकी के दम पर कई हारी हुई बाजियां पलट दीं. भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच उनके रिटायरमेंट की बात सुनकर हलचल मची हुई है. उनके स्थान को भरना किसी के लिए भी बड़ी चुनौती होगी. चारो तरफ सवाल हैं कि अश्विन ने आखिर क्यों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के बीच रिटायरमेंट क्यों ले लिया? आइए समझते हैं अश्विन के इस फैसले के पीछे की पूरी कहानी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लंबे समय से विचार कर रहे थे अश्विन


अपने रिटायरमेंट पर अश्विन लंबे समय से विचार कर रहे थे. पिछले साल ही अश्विन क्रिकेट को अलविदा कह देते. उनके संन्यास की खबरें 2023 में घरेलू मैदान पर पिछली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान सामने आई थी. ऐसा लगता है कि अश्विन ने अपना मन बना लिया है. क्योंकि उस दौरान फिरकी मास्टर घुटने की इंजरी से जूझ रहे थे और काफी परेशान थे.


अश्विन ने फैमिली को दी थी जानकारी


इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले ही अश्विन ने अपने परिवार को संन्यास के बारे में बता दिया था. हालांकि, उन्होंने उस दौरान कोई फैसला नहीं किया था क्योंकि उनकी फैमिली उन्हें इस बारे में और सोचने के लिए कहा. मंगलवार की रात को उन्होंने अपने फैमिली को आखिरी फैसला बताया कि 18 दिसंबर इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका आखिरी दिन होगा.


टीम के प्लेयर्स भी रह गए हैरान


कप्तान रोहित ने अश्विन के बारे में बात की. उन्होंने कहा वह ब्रिस्बेन टेस्ट खेलने के भी दावेदार थे लेकिन रवींद्र जडेजा को प्राथमिकता दी गई. अश्विन ने टीम के सभी खिलाड़ियों को अपने संन्यास के बारे में सूचना दे दी थी, जिससे हर कोई हैरान था. अश्विन के पास ऑस्ट्रेलिया में बाकी दो टेस्ट खेलने का भी मौका था. लेकिन उन्होंने टीम के हित को देखते हुए अगले दो टेस्ट से पहले ही संन्यास का ऐलान कर दिया.


वाशिंगटन सुंदर लेंगे जगह


ब्रिस्बेन में जडेजा ने शानदार गेंदबाजी की और वाशिंगटन सुंदर अश्विन की जगह लेने के लिए तैयार हैं. पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ अश्विन ने प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता था. उस दौरान भी अश्विन के पास अभी भी कम से कम दो साल और खेलने के लिए बचे हुए थ. लेकिन तब टीम इंडिया के पास उन्हें रिप्लेस करने का कोई मजबूत ऑप्शन नहीं दिख रहा था. जिसके चलते उन्होंने 18 महीने बाद रिटायरमेंट का फैसला किया.


ये भी पढ़ें.. ICC Rankings: हैरी ब्रूक ने बनाए ज्यादा रन... फिर कैसे जो रूट ने छीन लिया ताज? बन गए नंबर-1 बल्लेबाज


रणजी में ले सकते हैं विदाई


रिटायरमेंट के बाद अश्विन गुरुवार को स्वदेश लौटने वाले हैं. अश्विन ने बताया कि वह घरेलू टूर्नामेंट खेल सकते हैं. अश्विन तमिलनाडु के लिए खेलते हैं जो प्ले-ऑफ़ की दौड़ में है. ऐसे में अश्विन एक बार फिर एक्शन में नजर आ सकते हैं.