शाहीन अफरीदी को क्या हुआ... खुद हो रहे टीम से बाहर, PCB से की थी गुजारिश
Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है. हाल ही में पाकिस्तान ने अफ्रीका को वनडे सीरीज में 3-0 से शिकस्त दी. अब बारी टेस्ट सीरीज की है, जिसे लेकर एक बड़ा अपडेट देखने को मिला है. स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने खुद ही टीम से बाहर होने का फैसला किया है.
Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है. हाल ही में पाकिस्तान ने अफ्रीका को वनडे सीरीज में 3-0 से शिकस्त दी. अब बारी टेस्ट सीरीज की है, जिसे लेकर एक बड़ा अपडेट देखने को मिला है. रिपोर्ट्स में पता चला कि स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने खुद ही टीम से बाहर होने का फैसला किया है. अफरीदी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक घातक थ्रो का शिकार हो गए थे, हालांकि फिट होने के बाद उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में शानदार गेंदबाजी की. लेकिन अब वह टेस्ट सीरीज से बाहर होना चाहते हैं.
कब होगा टेस्ट मैच
पाकिस्तान टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर से करने जा रही है. शाहीन शाह अफरीदी ने कार्यभार प्रबंधन के लिये टीम प्रबंधन और राष्ट्रीय चयनकर्ताओं से दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट मैचों के लिये उनके नाम पर विचार नहीं करने का अनुरोध किया है. अफरीदी फरवरी मार्च में होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये पूरी तरह फिट होना चाहते हैं.
क्या बोले सेलेक्टर्स?
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट के लिये शाहीन के बिना पाकिस्तानी टीम का ऐलान होने पर सीनियर चयनकर्ता आकिब जावेद ने कहा कि चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये उन्हें तरोताजा रखने की कवायद में कार्यभार प्रबंधन किया जा रहा है. सूत्र ने कहा , 'असलियत यह है कि शाहीन ने खुद अनुरोध किया था कि चैम्पियंस ट्रॉफी तक टेस्ट मैचों से उन्हें बाहर रखा जाये.'
ये भी पढ़ें.. IND vs AUS: जोश हेजलवुड से कम नहीं है उनका रिप्लेसमेंट, मेलबर्न में बोलती है तूती, डेब्यू में काटा था गदर
टी20 लीग खेलेंगे शाहीन
उन्होंने कहा कि शाहीन ने टीम प्रबंधन और बोर्ड को बताया कि उन्हें बांग्लादेश प्रीमियर लीग की एक टीम से पेशकश भी मिली है और उन्होंने आश्वस्त किया है कि वह 30 दिसंबर से सात फरवरी तक होने वाली टी20 लीग के दौरान कार्यभार प्रबंधन कर लेंगे.