ENG vs WI 3rd ODI: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच हुए तीसरे वनडे मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला, जो शायद ही कभी क्रिकेट मैदान पर देखने को मिला. विंडीज टीम के तेज गेंदबाज का अपने कप्तान से झगड़ा हो गया, जिसके बाद वह बीच मैच में ही मैदान छोड़ कर बाहर चला गया. वेस्टइंडीज ने इस मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज की. इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाए थे. जवाब में विंडीज ने ब्रेंडन किंग (102 रन*) और कीसी कार्टी (128 रन*) के नाबाद शतकों से 2 विकेट के नुकसान पर 267 रन बनाकर बनाकर 7 ओवर पहले ही जीत हासिल कर ली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये था पूरा मामला?


वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ का कप्तान शाई होप से बीच मैच में झगड़ा हो गया, जिसके बाद वह मैदान छोड़कर ही चले गए. यह घटना पारी की शुरुआत में हुई जब जोसेफ ने अपना दूसरा ओवर फेंका. इस ओवर में उन्हें विकेट भी मिला था. जोसेफ के ओवर की पहली गेंद के बाद वह कप्तान होप के फील्ड प्लेसमेंट से खुश नहीं दिखे. उन्होंने कप्तान से फील्ड बदलने को भी कहा, लेकिन होप माने नहीं. खास तौर पर उन्हें स्लिप की ओर इशारा करते हुए देखा गया था. 


 लिया विकेट और छोड़ दिया मैदान


झगड़े के बावजूद जोसेफ ने ओवर में गेंदबाजी जारी रखी और 148.2 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से शॉर्ट बॉल फेंकी, जिसपर इंग्लैंड के जॉर्डन कॉक्स आउट हो गए. हालांकि, इसका जश्न मनाने के बजाय जोसेफ ने विकेट-मेडन ओवर पूरा किया और होप से बात किए बिना ही मैदान छोड़ दिया. वेस्टइंडीज के कोच डैरेन सैमी ने बाउंड्री के बाहर जोसेफ को शांत करने की कोशिश की, लेकिन तेज गेंदबाज अड़े रहे और डगआउट में जाकर बैठ गए. हालांकि, कुछ देर बैठने के बाद जोसेफ मैच में वापस आ गए, लेकिन गेंदबाजी 12वें ओवर में गेंदबाजी शुरू की.



ऐसा रहा जोसेफ का प्रदर्शन


इस मैच में अल्जारी जोसेफ के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अपने 10 ओवर की गेंदबाजी के दौरान 45 रन देते हुए 2 बल्लेबाजों का शिकार किया. उनके साथी मैथ्यू फोर्ड ने तीन विकेट चटकाए. रोमारियो शेफर्ड ने 2 विकेट चटकाए. वहीं, रोस्टन चेज को एक सफलता मिली.