AUS vs SA Final Highlights, Captain Statement: ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने इतिहास रचते हुए रविवार को छठी बार टी20 वर्ल्ड कप (Women's T20 World Cup-2023) जीत लिया. उसने केपटाउन में खेले गए फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम को 19 रनों से हराया. इस मुकाबले के बाद दोनों टीमों की कप्तानों ने अपनी-अपनी बात रखी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेग लैनिंग बोलीं- उपलब्धि पर गर्व


ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग ने महिला टी20 वर्ल्ड कप में जीत को टीम का ‘खास’ प्रयास बताते हुए कहा कि उन्हें इस उपलब्धि पर बहुत गर्व है. लैनिंग ने जीत के बाद कहा, ‘यह टीम का विशेष प्रयास है. सभी टीम ने हमें कड़ी टक्कर दी लेकिन हमें बहुत गर्व है. हमें लगा कि यह अच्छा स्कोर है लेकिन हमें अच्छी गेंदबाजी करनी होगी. यह सेमीफाइनल जितना अच्छा प्रदर्शन नहीं था और जीत के लिए हमें दक्षिण अफ्रीका पर दबाव डालना पड़ा.’


दक्षिण अफ्रीकी कप्तान सुने लुस ने जताया आभार


दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम की कप्तान सुने लुस ने अहम मौकों पर विकेट चूकने पर नाखुशी जाहिर की. हालांकि उन्होंने अपनी तरफ से किए प्रयासों पर गर्व जताया. उन्होंने कहा, 'यह अद्भुत रहा है. अपने घरेलू मैदान पर खेलना, इतने सारे लोगों का समर्थन पाना अद्भुत है. सभी के समर्थन के लिए न्यूलैंड्स का धन्यवाद, हम सभी आप लोगों से बहुत प्यार करते हैं.'


हार की ये बताई वजह


सुने लुस ने आगे कहा, 'हमने महत्वपूर्ण समय पर विकेट गंवाए, हम जानते थे कि उनके पास अच्छा गेंदबाजी लाइन-अप है. हम मैच हार गए लेकिन जिस तरह से हम टूर्नामेंट में खेले, उस पर अब भी गर्व कर सकते हैं. मुझे नहीं लगता कि इस समय महिला क्रिकेट पीछे की ओर जा रहा है. मुझे उम्मीद है कि देश में इसके बाद महिला क्रिकेट को लेकर काफी विकास होगा. इतनी सारी लड़कियां बल्ला और गेंद उठाना चाहती हैं, इसलिए स्कूलों में भी लड़कियों ने क्रिकेट खेलना जारी किया. मेग (लैनिंग) और उनकी टीम को बधाई.'


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे