Women T20 World Cup Final, AUS vs SA Highlights : ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को इतिहास रचते हुए छठी बार आईसीसी टी20 महिला वर्ल्ड कप (Women's T20 World Cup-2023) जीत लिया. उसने केपटाउन में खेले गए फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम को 19 रनों से मात दी. ऑस्ट्रेलिया ने ओपनर बेथ मूनी (नाबाद 74) की शानदार पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 156 रन बनाए. इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम 6 विकेट खोकर 137 रन ही बना पाई.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छठी बार टी20 वर्ल्ड चैंपियन


ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार टी20 महिला वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. उसने इससे पहले साल 2010, 2012, 2014, 2018 और 2020 में भी टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया है.


लौरा ने दिखाया दम, लेकिन नहीं हो पाईं सफल


157 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए ओपनर लौरा वॉलवार्ट ने कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने 48 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 61 रन बनाए. लौरा को पारी के 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर मेगन शट ने शिकार बनाया. उन्होंने हालांकि डीआरएस भी लिया लेकिन कामयाब नहीं हो पाईं. लौरा ने क्लोए ट्रायोन (25) के साथ चौथे विकेट के लिए 55 रन जोड़े. ट्रायोन को जेस जोनासन ने पारी के 18वें ओवर में बोल्ड किया जिससे दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम 121 के स्कोर तक पवेलियन लौट गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए मेगन शट, एशले गार्डनर, डार्सी ब्राउन और जेस जोनासन को 1-1 विकेट मिला.


ऑस्ट्रेलिया ने दिया 157 रन का लक्ष्य


इससे पहले ओपनर बेथ मूनी ने बेहतरीन अंदाज में खेलते हुए अर्धशतक जड़ा जिससे ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मैच में 6 विकेट पर 156 रन बनाए. प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं मूनी ने 53 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के से नाबाद 74 रन बनाए. उन्होंने एलिसा हीली (18) के साथ 36 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की. इसके अलावा एशले गार्डनर (29) के साथ दूसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़े. दक्षिण अफ्रीका के लिए शबनम इस्माइल ने 26 जबकि मारिजेन कैप ने 35 रन देकर 2-2 विकेट झटके.


जबर्दस्त लय में दिखीं मूनी


ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. एलिसा और मूनी की जोड़ी ने इसके बाद टीम को सतर्क शुरुआत दिलाई. मूनी ने धीमी शुरुआत की लेकिन एलिसा लय में दिखी. उन्होंने नोनकुलुलेको मलाबा की दूसरी ही गेंद पर चौके से खाता खोला और फिर इस्माइल और कैप पर भी चौके मारे. एलिसा हालांकि कैप की उछाल लेती गेंद को कवर्स में नेदिन डि क्लर्क के हाथों में खेल बैठीं.


एशले ने भी दिया योगदान


मूनी और एशले ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया. एशले ने मलाबा पर लगातार 2 चौकों के साथ 8वें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया. उन्होंने डि क्लर्क पर भी लगातार 2 छक्के लगाए लेकिन क्लो ट्रायोन की गेंद पर विरोधी कप्तान सुने लुस को कैच दे बैठीं. उन्होंने 21 गेंद का सामना करते हुए 2 चौके और 2 छक्के लगाए. ओपनर मूनी ने एक छोर संभाले रखा और बीच-बीच में कुछ आकर्षक शॉट खेले. उन्होंने डि क्लर्क पर लगातार दो चौके मारे.ग्रेस हैरिस (10) ने ट्रायोन पर चौके के साथ 14वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के रनों का शतक पूरा किया लेकिन अगले ओवर में मलाबा ने उन्हें बोल्ड कर दिया.


अंतिम ओवरों में जूझी टीम


ऑस्ट्रेलिया को अंतिम ओवरों में रन गति बढ़ाने के लिए जूझना पड़ा. कप्तान मेग लेनिंग 11 गेंद में 10 रन बनाने के बाद कैप की गेंद पर ट्रायोन को कैच दे बैठीं. मूनी ने कैप पर चौके साथ 44 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने अंतिम ओवर में इस्माइल की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका जड़ा. इस्माइल ने इस बीच एलिस पैरी (7) और जॉर्जिया वेयरहैम (0) को लगातार गेंदों पर आउट किया. (एजेंसी से इनपुट)


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे