Women's T20 World Cup 2023, Hasini Perera OUT: दुनिया भर की बड़ी क्रिकेट टीमें आगामी टी20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने होंगी. इससे पहले एक टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है. चोट के कारण श्रीलंका की स्टार क्रिकेटर को इस वैश्विक टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है. अब उनकी जगह रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हसिनी परेरा हुईं बाहर


श्रीलंका ने चोटिल होने के कारण अनुभवी क्रिकेटर हसिनी परेरा को आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम से बाहर कर दिया है. हसिनी परेरा को मुख्य टीम में शामिल किया गया था लेकिन प्रैक्टिस सेशन के दौरान अपनी उंगली में चोट लगने के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा. उनकी जगह सत्या संदीपनी को टीम में शामिल किया गया है. 


भारत के खिलाफ खेला आखिरी मैच


27 साल की हसिनी परेरा ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच भारत के खिलाफ खेला था. वह पिछले साल अक्टूबर में महिला एशिया कप में भारत के खिलाफ अपना आखिरी टी20 मैच खेलीं. दिलचस्प है कि उन्होंने आखिरी वनडे भी भारत के खिलाफ जुलाई 2022 में खेला था. हसिनी के करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 38 वनडे और 56 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. वनडे में उन्होंने कुल 538 जबकि टी20 इंटरनेशनल में 550 रन बनाए हैं.


टीम में और भी बदलाव 


पिछले अक्टूबर में एशिया कप के फाइनल में पहुंचने वाली श्रीलंकाई टीम ने और भी कुछ बदलाव किए गए हैं. विस्मी गुणरत्ने और अमा कंचना को टीम में मौका दिया गया है. रश्मि सिल्वा और मधुशिका मेथनंदा को बाहर ही रखा गया है. दोनों को एशिया कप में भी मौका नहीं मिल पाया था. 17 साल की विस्मी ने श्रीलंका के लिए पिछले साल टी20 और वनडे दोनों में पदार्पण किया था. लगभग 10 साल पहले टी20 में पदार्पण करने वाली अनुभवी अमा कंचना को राष्ट्रमंडल खेलों के बाद पहली बार वापस बुलाया गया है. चामरी अटापट्टू एक बार फिर से टीम का नेतृत्व करेंगी. श्रीलंका ग्रुप ए में न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, मेजबान दक्षिण अफ्रीका और मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के साथ है. वे न्यूलैंड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 10 फरवरी को मैच से अपना अभियान शुरू करेंगे.


टी20 वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका की महिला टीम: चामरी अटापट्टू (कप्तान), ओशादी रणसिंघे, हर्षिता समरविक्रमा, नीलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, अनुष्का संजीवनी, कौशिनी नुथ्यांगना, मालशा शेहानी, इनोका रणवीरा, सुगंधिका कुमारी, अचिनी कुलसुरिया, तारिका सेवंडी, विस्मी गुणारत्ने, अमा कंचना और सत्या संदीपनी


भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं