World Cup 2023: टीम इंडिया के बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने कहा कि वर्ल्ड कप में लगातार चौथी जीत का इरादा रखने वाली भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में अपने विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ छेड़छाड़ नहीं करेगी. म्हाम्ब्रे की इन बातों से यह साफ हो गया कि सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ी बेंच पर बने रहेंगे. भारतीय टीम गुरुवार को वर्ल्ड कप के अगले मुकाबले में बांग्लादेश का सामना करेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शमी, सूर्या और अश्विन को मिलेगा Playing 11 में मौका!


भारत ने पांच बार के चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत करने के बाद अफगानिस्तान और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर एकतरफा जीत दर्ज की. म्हाम्ब्रे ने कहा कि टीम ने सर्वोत्तम हित को ध्यान में रखते हुए शमी, सूर्यकुमार और रविचंद्रन अश्विन जैसे क्षमता वाले खिलाड़ियों को Playing 11 से बाहर करने का कड़ा फैसला लिया है.


'कोच' ने दिया दिल तोड़ने वाला अपडेट


म्हाम्ब्रे ने कहा, ‘शुरुआत (जीत की लय) को बरकरार रखना जरूरी है. अभी तक हमारे नजरिए से बदलाव की कोई चर्चा नहीं हुई है. हम इस लय को अगले मैच में भी बरकरार रखना चाहते हैं.’ म्हाम्ब्रे ने हालांकि माना कि शमी और अश्विन जैसे गेंदबाजों को टीम से बाहर रखने का फैसला मुश्किल है, लेकिन टीम प्रबंधन हर खिलाड़ी से बात करता है.


सूर्यकुमार और शमी को लेकर फंसा पेंच


म्हाम्ब्रे ने कहा, ‘इमानदारी से कहूं तो यह आसान नहीं है, लेकिन हम सभी खिलाड़ियों से बात करते हैं. जब भी हम टीम का चयन करते हैं तो यह संदेश साफ होता है कि हम पिच को ध्यान में रखते हुए सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन करते हैं. ऐसे में कई बार आप टीम से बाहर हो सकते हैं. अश्विन की तरह का गेंदबाज भी टीम से बाहर है और मेरा मानना है कि इसे लेकर उससे हमारी बातचीत बिलकुल स्पष्ट रही है.’ म्हाम्ब्रे ने कहा कि यही स्थिति सूर्यकुमार और शमी के साथ भी है.