VIDEO: गिल के आउट होते ही सारा हुईं मायूस! सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला ये वीडियो
Sara Tendulkar Reaction: शुभमन गिल श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वर्ल्ड कप मैच के दौरान ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे. शुभमन गिल इस मैच में अपने सातवें वनडे इंटरनेशनल शतक के बेहद करीब थे, लेकिन अचानक वह 92 रनों के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे.
World Cup 2023: टीम इंडिया के स्टार युवा ओपनर शुभमन गिल श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वर्ल्ड कप मैच के दौरान ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे. शुभमन गिल इस मैच में अपने सातवें वनडे इंटरनेशनल शतक के बेहद करीब थे, लेकिन अचानक वह 92 रनों के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे. शुभमन गिल 92 गेंदों पर 92 रन बनाकर आउट हुए. शुभमन गिल के इस दौरान अपनी पारी में 11 चौके और 2 छक्के लगाए थे.
गिल के आउट होते ही टूट गया सारा का दिल!
शुभमन गिल के आउट होते ही सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के रिएक्शन वाला वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गया. शुभमन गिल जब श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के मैच में 92 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए तो सारा तेंदुलकर निराश हो गई. सारा तेंदुलकर की निराशा को कैमरे ने कैद कर लिया और पल भर में ही ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला ये वीडियो
शुभमन गिल भारतीय पारी के 30वें ओवर की आखिरी गेंद पर दिलशान मदुशंका की गेंद पर कुशल मेंडिस को कैच थमा बैठे. शुभमन गिल के आउट होने के बाद सारा तेंदुलकर बेहद निराश हो गईं. इसके बाद हालांकि सारा तेंदुलकर ने अपनी सीट से खड़े होकर शुभमन गिल को स्टैंडिंग ओवेशन दिया. सोशल मीडिया पर सारा तेंदुलकर के रिएक्शन वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि शुभमन गिल ने अभी तक भारत के लिए 40 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 62.15 की औसत से 2113 रन बनाए हैं.
शुभमन गिल का बेस्ट स्कोर 208 रन
शुभमन गिल ने भारत के लिए अभी तक वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 6 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में शुभमन गिल का बेस्ट स्कोर 208 रन है. बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में शुरुआत के लगातार 6 मैच जीतकर टीम इंडिया के 12 अंक हो चुके हैं. वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अब टीम इंडिया को सिर्फ 1 जीत की दरकार है. श्रीलंका के खिलाफ आज का मैच जीतते ही टीम इंडिया सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.