World Cup 2023 News: वर्ल्ड कप 2023 से पहले दुनिया पर एक बल्लेबाज छा गया है, जो इन दिनों अपने बल्ले से जबर्दस्त कहर मचा रहा है. अपने आग उगलते बल्ले से ये क्रिकेटर वनडे के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी कड़ी टक्कर दे रहा है. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पूरी दुनिया में रन बनाए हैं, लेकिन वर्ल्ड कप 2023 से पहले एक बल्लेबाज अपनी कातिलाना बल्लेबाजी से चर्चा का कारण बना हुआ है. बता दें कि इस बल्लेबाज ने अचानक इतिहास रच दिया है.
   
वर्ल्ड कप से पहले दुनिया पर छाया ये बल्लेबाज


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिकंदर रजा ने जिंबाब्वे की ओर से सबसे तेज वनडे इंटरनेशनल शतक का रिकॉर्ड बनाया, इस टीम ने मंगलवार को आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर में नीदरलैंड को छह विकेट से हरा दिया. सिकंदर रजा के नाबाद 102 रन की मदद से जिंबाब्वे ने 316 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 40.5 ओवर में हासिल कर लिया. ग्रुप ए के अपने पहले मैच में नेपाल को हराने वाली जिंबाब्वे की टीम ने सुपर सिक्स चरण में जगह बनाने की ओर मजबूत कदम बढ़ाए हैं. दिन के एक अन्य मैच में नेपाल ने अमेरिका को छह विकेट से हराकर पहली जीत दर्ज की. भीम शार्की के नाबाद 77 रन की मदद से नेपाल ने 211 रन के लक्ष्य को हासिल किया. अमेरिका की दो मैच में दूसरी हार है. नेपाल के खिलाफ दो दिन पहले 291 रन के लक्ष्य को हासिल करने के बाद जिंबाब्वे के सामने नीदरलैंड के खिलाफ और बड़ी चुनौती थी, लेकिन रजा की पारी से टीम ने 55 गेंद शेष रहते चार विकेट पर 319 रन बनाकर जीत दर्ज की.


विराट और रोहित को दे रहा कड़ी टक्कर 


सिकंदर रजा अपने आग उगलते बल्ले से वनडे में विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी कड़ी टक्कर दे रहे हैं. सिकंदर रजा ने सिर्फ 54 गेंद में शतक पूरा किया जो वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में जिंबाब्वे की ओर से रिकॉर्ड है. रजा ने अपनी पारी में आठ छक्के जड़े. उनके अलावा कप्तान क्रेग इर्विन (50) और सीन विलियम्स (91) ने भी अर्धशतक जड़े. इससे पहले नीदरलैंड ने विक्रमजीत सिंह (88), स्कॉट एडवर्ड्स (83) और मैक्स ओडाउड (59) के अर्धशतक से छह विकेट पर 315 रन बनाए. विक्रमजीत और ओडाउड ने पहले विकेट के लिए 120 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी. रजा ने ओडाउड को बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ा. विक्रमजीत ने एडवर्ड्स के साथ भी 96 रन की साझेदारी की. रजा ने इस बार विक्रमजीत को पवेलियन भेजकर इस साझेदारी को तोड़ा. उन्होंने 55 रन पर चार विकेट चटकाए. नेपाल ने एक अन्य मैच में करण केसी (33 रन पर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी से अमेरिका को 207 रन पर ढेर किया. अमेरिका की ओर से शायन जहांगीर ने 79 गेंद में नाबाद 100 रन बनाए. गुलशन झा ने भी 52 रन देकर दो विकेट चटकाए. नेपाल ने इसके जवाब में भीम और दिपेंद्र सिंह ऐरी (नाबाद 39) की पारियों की बदौलत 43 ओवर में चार विकेट पर 211 रन बनाकर जीत दर्ज की.