400 रन बनाकर टीम इंडिया ने किया बड़ा कारनामा, वर्ल्ड कप में 16 साल बाद फिर दोहराया करिश्मा
World Cup 2023: नीदरलैंड के खिलाफ बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में वर्ल्ड कप मैच के दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 410 रन बना दिए. टीम इंडिया ने 410 रन बनाकर वर्ल्ड कप के इतिहास में बड़ा कारनामा किया है. वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने 16 साल बाद फिर अपना पुराना करिश्मा दोहरा दिया है.
World Cup 2023: नीदरलैंड के खिलाफ बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में वर्ल्ड कप मैच के दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 410 रन बना दिए. टीम इंडिया ने 410 रन बनाकर वर्ल्ड कप के इतिहास में बड़ा कारनामा किया है. वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने 16 साल बाद फिर अपना पुराना करिश्मा दोहरा दिया है. श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के बीच चौथे विकेट के लिए 208 रनों की साझेदारी ने मैच की तस्वीर ही बदल दी.
400 रन बनाकर टीम इंडिया ने किया बड़ा कारनामा
टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के इतिहास में दूसरी बार 400 प्लस का स्कोर बनाया है. भारत ने इससे पहले साल 2007 में बरमूडा के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए वर्ल्ड कप मैच में 413 रन बनाए थे. श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की बदौलत भारत ने 16 साल बाद फिर अपने ही पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. वर्ल्ड कप में अभी तक सात मौकों पर 400 से ज्यादा रन के स्कोर बन चुके हैं.
सबसे ज्यादा बार 400 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड
वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा बार 400 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के नाम है. दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 3 बार 400 से ज्यादा रनों का स्कोर खड़ा किया है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारत का नाम आता है. भारत ने वर्ल्ड कप के इतिहास में 2 बार 400 से ज्यादा रनों का स्कोर खड़ा किया है. भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का नंबर आता है. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप के इतिहास में 1-1 बार 400 से ज्यादा रनों का स्कोर खड़ा किया है.
वनडे वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा स्कोर
1. दक्षिण अफ्रीका - 428/5 बनाम श्रीलंका, 2023
2. ऑस्ट्रेलिया - 417/6 बनाम अफगानिस्तान, 2015
3. भारत - 413/5 बनाम बरमूडा, 2007
4. दक्षिण अफ्रीका - 411/4 बनाम आयरलैंड, 2015
5. भारत - 410/4 बनाम नीदरलैंड, 2023