Viv Richards Statement on Virat Kohli: वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स ने भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि उनकी मानसिक मजबूत उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाती है और वह मुश्किल से मुश्किल स्थिति से भी बाहर आ जाते हैं. कोहली ने हाल ही में अपने 35वें जन्मदिन पर सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए 49वां वनडे इंटरनेशनल शतक लगाया. वह भारत में चल रहे मौजूदा वर्ल्ड कप में आठ मैचों में 543 रन के साथ रन बनाने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं. नवंबर 2019 से कोहली लगभग तीन साल तक शतक नहीं जड़ पाए और यहां तक ​​कि पिछले साल एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने से पहले उन्होंने खेल से ब्रेक भी लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 में लगाई रनों की झड़ी


विवियन रिचर्ड्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से कहा, ‘विराट एक उत्साही खिलाड़ी हैं और जो चीज उन्हें बाकी लोगों से अलग करती है, वह उनकी मानसिक ताकत है. अतीत में जब मैंने उनसे बातचीत की है और हमने चीजों पर चर्चा की है, उनकी मानसिक ताकत हमेशा स्पष्ट रही है.’ वेस्टइंडीज के इस महान खिलाड़ी ने कहा कि विराट इस वर्ल्ड कप से पहले कुछ कठिन दौर से गुजरे होंगे और कुछ लोग इतने हिम्मत वाले भी थे कि उन्हें बाहर करने की मांग कर रहे थे.


महानता के मुरीद हुए विवियन रिचर्ड्स


विवियन रिचर्ड्स ने कहा, ‘बहुत सारे प्रतिभाशाली खिलाड़ी आए हैं, लेकिन उनमें सबसे ऊपर आप विराट कोहली को ही पाएंगे. मैं विराट का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं, मैं लंबे समय से हूं, और अब भी यह दिखा रहा है कि क्यों उसे महान सचिन जैसे सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक के रूप में जाना जाता है.’ कोहली जब 1,021 दिन तक शतक नहीं लगा पाए तो आलोचकों ने कहा कि उनके सुनहरे दिन पीछे छूट गए है, लेकिन यहां वर्ल्ड कप में उन्होंने शानदार फॉर्म दिखाई है जिससे यह विश्वास पैदा हुआ है कि महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में 2011 की सफलता के बाद भारत इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी को दोबारा जीत सकता है.


फॉर्म के बारे में बहुत कुछ कहा गया


विवियन रिचर्ड्स ने कहा कि कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि फॉर्म अस्थायी होती है और स्तर स्थायी होता है. उन्होंने इस स्थिति से उबरने में मदद करने के लिए सहयोगी स्टाफ और टीम प्रबंधन को श्रेय दिया. उन्होंने कहा, ‘सहयोगी स्टाफ और उनका समर्थन करने वाले सभी लोगों को श्रेय दिया जाना चाहिए. उनके फॉर्म के बारे में बहुत कुछ कहा गया था, लेकिन वह अपने खेल में शीर्ष पर वापस आ गए हैं. ऐसे व्यक्ति को वापस खेलते हुए देखना अद्भुत है.’


खिताब जीत सकता हैं भारत 


वेस्टइंडीज के इस दिग्गज ने कहा, ‘वे कहते हैं कि फॉर्म अस्थायी है- और उन्होंने निश्चित रूप से साबित कर दिया है कि स्तर स्थाई है.’ रिचर्ड्स ने युवा शुभमन गिल की भी काफी प्रशंसा की और कहा कि वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो ‘स्टाइल के साथ बल्लेबाजी करते हैं’ और ‘उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिनके पास सभी बड़े शॉट्स हैं.’ उन्होंने कहा कि जिस तरह की ‘मानसिकता’ के साथ भारतीय खिलाड़ी विश्व कप में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं, वे इस तरह खेलते हुए खिताब जीत सकते हैं.


वर्ल्ड कप का एक मुख्य आकर्षण अफगानिस्तान को देखना


विवियन रिचर्ड्स ने रोहित शर्मा की टीम से आग्रह किया कि वे नकारात्मक विचार मन में लाना बंद करें कि एक खराब मैच सामने आ सकता है. रिचर्ड्स ने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार पारी खेलकर अफगानिस्तान को भले ही जीत से वंचित कर दिया हो, लेकिन उन्होंने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए इस वर्ल्ड कप का एक मुख्य आकर्षण अफगानिस्तान को देखना है. अगर उन्हें 250 से अधिक का स्कोर मिलता है, तो उनके पास जो गेंदबाजी इकाई है, उसका मतलब है कि वे हर समय खेल में बने रहेंगे.’