Boria Majumdar Banned: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वरिष्ठ खेल पत्रकार बोरिया मजूमदार (Boria Majumdar) पर 2 साल का बैन लगा दिया है. बता दें कि ऋद्धिमान साहा को भारत की टेस्ट टीम से बाहर किए जाने पर बोरिया मजूमदार ने उनसे इस मामले पर बात करनी चाही थी, लेकिन ऋद्धिमान साहा के मना करने पर बोरिया मजूमदार भड़क गए थे और कभी इंटरव्यू न करने की धमकी दी थी. ऋद्धिमान साहा ने जर्नलिस्ट की ओर से इंटरव्यू के लिए परेशान करने का आरोप लगाया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बोरिया को बैन होने से बचा सकते थे ऋद्धिमान साहा


ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) वरिष्ठ खेल पत्रकार बोरिया मजूमदार (Boria Majumdar) को बैन होने से बचा सकते थे, लेकिन पत्रकार की एक चूक ने सब खराब कर दिया. ऋद्धिमान साहा (BCCI) ने दो महीने पहले जब इस मामले पर खुलासा किया था तो उन्होंने कहा था कि मैं पत्रकार की पहचान उजागर नहीं करना चाहता.



पत्रकार की ये चूक पड़ गई भारी


ZEE News को दिए Exclusive इंटरव्यू में ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने कहा था, 'मैं पत्रकार की पहचान उजागर नहीं करना चाहता, क्योंकि ये मेरी नैतिकता है और मैं सिद्धांतों से जीता हूं. मुझे हमेशा लगता है कि मुझे किसी को दूसरा मौका देना चाहिए, लेकिन ये भी सच है कि उस पत्रकार ने न तो मुझसे संपर्क किया है और न ही उन्होंने माफी मांगी है.' 


बोरिया मजूमदार के इस कदम ने मामले को और भी उलझा दिया


पत्रकार बोरिया मजूमदार ने ऋद्धिमान साहा से माफी तो नहीं मांगी, लेकिन उल्टे उन्हीं पर ही आरोप लगा दिए. बोरिया मजूमदार के इस कदम से मामले को और भी उलझा दिया. बोरिया मजूमदार ने ट्विटर पर Video जारी करते हुए कहा था कि ऋद्धिमान साहा ने जो स्क्रीन शॉट ट्विटर पर डाले थे. वह ठीक नहीं थे, उसे तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है. उन्होंने साहा के स्क्रीनशॉट में खामियां गिनाते हुए बताया कि वह साहा का इंटरव्यू लेना चाहते थे, लेकिन उन्होंने इससे इंकार कर दिया. वह साहा पर मानहानि का दावा ठोकेंगे.  



'पत्रकारिता की दुनिया में भी ऐसे लोग हैं'


ऋद्धिमान साहा ने कहा था, 'मैं पत्रकार के मैसेज से आहत हूं. मैंने न तो कभी किसी पत्रकार के साथ बुरा व्यवहार किया है और न ही उन्होंने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया है, लेकिन ये मैसेज गैरजरूरी था. मैं उसे बेनकाब करना चाहता था, ताकि लोगों को पता चले कि पत्रकारिता की दुनिया में भी ऐसे लोग हैं.'


बोरिया मजूमदार ने दी थी ये धमकी 


बता दें कि ऋद्धिमान साहा ने सोशल मीडिया पर बोरिया मजूमदार की व्हाट्सएप बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया था, जो उन्हें इंटरव्यू के लिए धमका रहे थे.  साहा ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था, जिसमें पत्रकार ने उनसे कहा था, 'मेरे साथ एक इंटरव्यू करोगे. यह अच्छा होगा. उन्होंने (सेलेक्टर्स) केवल एक ही विकेटकीपर चुना. कौन बेस्ट है. तुमने 11 जर्नलिस्ट को चुनने की कोशिश की, जोकि मेरे हिसाब से सही नहीं है. उसे चुने जो ज्यादा मदद कर सके. तुमने कॉल नहीं किया. मैं अब तुम्हारा कभी इंटरव्यू नहीं लूंगा और मैं इसे याद रखूंगा.'   



बोरिया मजूमदार पर लगे कड़े प्रतिबंध


BCCI के आदेश के मुताबिक, बोरिया मजूमदार अगले 2 साल तक किसी भी खिलाड़ी से संपर्क नहीं रख पाएंगे. बोरिया मजूमदार का बीसीसीआई से जुड़े किसी भी क्रिकेट संघ या क्लब से कोई संबंध नहीं रहेगा. बता दें कि BCCI ने एक तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया था, जिसके बाद साहा ने कमेटी के सामने पेश होकर पत्रकार का नाम बताया और पूरे मामले को समझाया. इसी बीच बोरिया मजूमदार ने भी अपनी सफाई पेश की थी और सभी आरोपों को नकारा था. हालांकि, जांच में बोरिया मजूमदार को दोषी पाया गया और BCCI ने बोरिया मजूमदार पर दो साल का बैन लगा दिया है.