ICC World Test Championship 2023-25 Points Table: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन में ड्रॉ हो गया. मैच पूरी तरह बारिश से प्रभावित रहा और दोनों टीमों को पर्याप्त खेलने का मौका नहीं मिला. मुकाबले के पांचवें और आखिरी दिन बारिश के कारण अंपायरों ने ड्रॉ का फैसला किया. इस मैच का असर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल पर भी पड़ा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत को हुआ बड़ा नुकसान


ब्रिस्बेन में टेस्ट ड्रॉ होने से भारतीय टीम को बड़ा नुकसान हुआ है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में उसका PCT (अंक प्रतिशत) गिर गया है. भारत को चार अंक जरूर मिले हैं, लेकिन PCT में उसे नुकसान उठाना पड़ा. बता दें कि बेहतर PCT के जरिए ही फाइनल में एंट्री मिलती है. भारत का PCT मौजूदा WTC चक्र में अपने दूसरे ड्रॉ के साथ 57.29 से 55.88 पर आ गया. ऑस्ट्रेलिया का PCT भी इस संस्करण के दूसरे ड्रॉ के साथ 60.71 से घटकर 58.88 हो गया.


ये भी पढ़ें: ​ ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच बड़ी घोषणा, अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, 14 साल के करियर का हुआ अंत


तीसरे स्थान पर भारत


ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी भी दक्षिण अफ्रीका (63.33) के बाद दूसरे स्थान पर है. अफ्रीकी लॉर्ड्स में अगले साल के WTC फाइनल में अपनी जगह पक्की करने से एक जीत दूर है. भारत अब एक और हार बर्दाश्त नहीं कर सकता और WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ में बने रहने के लिए इस सीरीज के शेष दो टेस्ट में से एक ड्रॉ स्वीकार कर सकता है. वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया के अभी भारत के खिलाफ 2 और श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैच खेलने हैं.


पॉइंट्स टेबल



ये भी पढ़ें: रिटायरमेंट के बाद अश्विन ने क्या कहा? प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुए भावुक, 4 दिग्गजों को कहा शुक्रिया


 WTC फाइनल में पहुंचने के लिए भारत के समीकरण


- भारत अगर सीरीज में बचे हुए दो मैच जीतता है, तो उसके 138 अंक हो जाएंगे. इसके अलावा PCT 60.52 हो जाएगा. इससे ऑस्ट्रेलिया WTC फाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगा.
- यदि भारत शेष मैचों में से एक मैच जीतता है और दूसरा मैच ड्रा करता है, तो उसके 130 अंक होंगे और उसका PCT 57.01 होगा. इसके बाद यदि ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका को 2-0 से हराता है, तो वह WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकता है.
- यदि भारत-ऑस्ट्रेलिया का सीरीज 2-2 से ड्रा होता है, तो टीम इंडिया के 126 अंक होंगे और उसका PCT 55.26 होगा. ऐसी स्थिति में ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका में कम से कम एक जीत के साथ भारत से आगे निकल सकता है.