पर्थ में यशस्वी का प्रहार...सचिन-गावस्कर और कोहली के क्लब में शामिल, केएल राहुल के साथ रचा इतिहास
Yashasvi Jaiswal India vs Australia Perth Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने कमाल कर दिया. पहली पारी में 150 रन पर ढेर होने वाली टीम इंडिया ने दूसरी पारी में कंगारू गेंदबाजी को तहस-नहस कर दिया.
Yashasvi Jaiswal India vs Australia Perth Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने कमाल कर दिया. पहली पारी में 150 रन पर ढेर होने वाली टीम इंडिया ने दूसरी पारी में कंगारू गेंदबाजी को तहस-नहस कर दिया. यशस्वी ने मैच के तीसरे दिन रविवार (24 नवंबर) को धमाकेदार शतक लगाया. वह 161 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, केएल राहुल ने 77 रन की यादगार पारी खेली. दोनों के सामने पैट कमिंस और उनके साथी बेबस नजर आए. यशस्वी ने ऐतिहासिक पारी के दौरान रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. इस दौरान राहुल ने उनका बखूबी साथ दिया.
यशस्वी और राहुल की ऐतिहासिक साझेदारी
2014-15 के बाद पहली बार किसी भारतीय ओपनर ने ऑस्ट्रेलिया में शतकीय पारी खेली है. पिछली बार ऐसा केएल राहुल ने किया था. उन्होंने सिडनी में 110 रन बनाए थे.यशस्वी और राहुल ने पहले विकेट के लिए 201 रन की साझेदारी की. ऑस्ट्रेलिया में पहली बार किसी भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने 200 या उससे अधिक रन की साझेदारी की है. दोनों ने मिलकर सुनील गावस्कर और क्रिस श्रीकांत के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. गावस्कर और श्रीकांत ने 1986 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पहले विकेट के लिए 191 रन की साझेदारी की थी.
ऑस्ट्रेलिया में 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी करने वाली विदेशी ओपनिंग जोड़ियां
323 - जैक हॉब्स, विल्फ्रेड रोड्स (इंग्लैंड), मेलबर्न, 1912
283 - जैक हॉब्स, हर्बर्ट सटक्लिफ (इंग्लैंड), मेलबर्न, 1925
234 - बॉब बार्बर, जेफ्री बॉयकॉट (इंग्लैंड), सिडनी, 1966
223 - बिल एथी, क्रिस ब्रॉड (इंग्लैंड), पर्थ (WACA), 1986
203 - माइकल एथरटन, ग्राहम गूच (इंग्लैंड), एडिलेड, 1991
201 - यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (भारत), पर्थ (ऑप्टस), 2024
भारत के लिए SENA देशों में सबसे ज्यादा रन ओपनिंग साझेदारी
213 - सुनील गावस्कर, चेतन चौहान बनाम इंग्लैंड, द ओवल, 1979
203 - विजय मर्चेंट, मुश्ताक अली बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर, 1936
201 - यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल बनाम ऑस्ट्रेलिया, पर्थ (ऑप्टस), 2024
191 - सुनील गावस्कर, क्रिस श्रीकांत बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 1986
165 - सुनील गावस्कर, चेतन चौहान बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न, 1981
ये भी पढ़ें: स्टार्क का गिरा विकेट...खुद को नहीं रोक पाईं अनुष्का और संजना, करोड़ों का रिएक्शन हुआ वायरल!
2007 के बाद हुआ ऐसा
इस पारी में भारत की ओपनिंग साझेदारी 63 ओवर तक चली. 21वीं सदी में SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देश में 50 ओवर से ज्यादा टिकने वाली भारतीय ओपनिंग जोड़ी का एकमात्र दूसरा उदाहरण वसीम जाफर और दिनेश कार्तिक का है. दोनों ने 2007 में न्यूलैंड्स, केप टाउन में 56.1 ओवर में 153 रन बनाए थे.
23 साल से पहले ही यशस्वी का कमाल
यशस्वी अभी 23 साल के भी नहीं हुए हैं. उनकी उम्र 22 साल 332 दिन है. वह 23 साल पूरे होने से पहले भारत के लिए एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए. यशस्वी ने 2024 में 3 शतक लगाए हैं. सुनील गावस्कर ने 1971 और विनोद कांबली ने 1993 में 23 साल की उम्र पूरी होने से पहले 4-4 शतक लगाए थे. रवि शास्त्री ने 1984 और सचिन तेंदुलकर ने 1992 में 3-3 शतक लगाए थे. यशस्वी अब शास्त्री और सचिन के बराबर पहुंच गए.
23 साल की उम्र से पहले भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट शतक
8 - सचिन तेंदुलकर
5 - रवि शास्त्री
4 - सुनील गावस्कर
4- विनोद कांबली
4- यशस्वी जयसवाल
ये भी पढ़ें: पर्थ में महाटक्कर...हर्षित राणा ने बाउंसर से मिचेल स्टार्क को डराया, 'बुलेट बॉल' पर हो जाता कांड
गावस्कर-सचिन और कोहली की लिस्ट में शामिल
यशस्वी पर्थ में शतक लगाकर एक खास क्लब में शामिल हो गए. वह इस शहर में शतक लगाने वाले देश के चौथे बल्लेबाज बन गए. सुनील गावस्कर ने 1977, सचिन तेंदुलकर ने 1992 और विराट कोहली ने 2018 में ऐसा किया था. संयोग से ये तीनों भारतीय क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में एक हैं. अब यशस्वी ने भी पर्थ में शतक लगा दिया है. देखना है कि उनका इंटरनेशनल करियर कैसा रहता है.
ऑस्ट्रेलिया में खास रिकॉर्ड
यशस्वी पहले ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शतक लगाने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गए. 1967-68 में एमएल जयसिम्हा ने ब्रिस्बेन में 101 रन की पारी खेली थी. उनके बाद 1977-78 में सुनील गावस्कर ने ब्रिस्बेन में ही 113 रन बनाए थे. अब इस लिस्ट में यशस्वी भी शामिल हो गए. खास बात है कि तीनों बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में ही शतक लगाया है.
ये भी पढ़ें: IPL Auction Live Streaming: आईपीएल मेगा ऑक्शन के टाइम में बदलाव, फ्री में कहां देख पाएंगे नीलामी? जान लें सबकुछ
मियांदाद-सचिन की बराबरी
यशस्वी 23 साल पूरे होने से पहले सबसे ज्यादा बार 150 या उससे अधिक रन की पारी खेलने संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज बन गए. इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन ने 8 शतक 23 साल पूरे होने से पहले ठोक दिए थे. उनके बाद दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के जावेद मियांदाद, भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ और यशस्वी जायसवाल हैं. चारों बल्लेबाजों ने 4-4 शतक लगाए हैं.