रोहित शर्मा, जिन्होंने अपने कारनामों पर करोड़ों दिलों पर राज किया है. फिर बात चाहे कप्तानी की हो या एक बेहतर इंसान की, रोहित का नाम हर किसी की जुबान पर नजर आता है. हाल ही में टीम इंडिया के सीनियर प्लेयर ने रोहित शर्मा की तारीफों के पुल बांधे थे, अब यशस्वी जयासवाल ने भी इंटरव्यू के दौरान हिटमैन की तारीफों के कसीदे गढ़े हैं. यशस्वी जायसवाल लगभग 9 महीनों से कप्तान रोहित शर्मा के साथ जुड़े हुए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या बोले जायसवाल? 


इंडियन एक्सप्रेस पर दिए एक इंटरव्यू में जायसवाल ने बताया, 'ड्रेसिंग रूम में उनका (रोहित शर्मा) का होना काफी अच्छा है. उनके अंडर खेलना मेरे लिए शानदार रहा. ऐसे कई लम्हें हैं जिनका मैं फिलहाल खुलासा नहीं करना चाहता, उन लम्हों को मेरे पास ही रहने दें. जिस तरह से उन्होंने इस पूरे सफर में खिलाड़ियों का सपोर्ट किया है, जिस तरह से वो बात करते हैं और जिस तरह से वे बल्लेबाजी करते हैं, वो शानदार है. चाहे कुछ भी हो वे आपके साथ खड़े रहेंगे, कप्तान में इस तरह की खूबी होना कमाल है.'


राहुल द्रविड़ के बारे में भी जायसवाल ने की बात


यशस्वी ने हेड कोच राहुल द्रविड़ की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, 'मैं लगभग पिछले 9 महीनों से टीम इंडिया के साथ जुड़ा हुआ हूं. इस दौरान मैंने रोहित और राहुल सर से काफी बातचीत की है. इससे मुझे अपने खेल में काफी सुधार देखने को मिला. इससे मुझे गेम की सिचुएशन भी समझने में मदद मिली कि मैं लंबे समय तक क्रीज पर कैसे टिक सकता हूं.'


इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी का बोला बल्ला


यशस्वी जायसवाल तीनों फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन करते नजर आए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बल्ले से रिकॉर्डतोड़ पारियों को अंजाम दिया. यशस्वी ने इस दौरान दो दोहरे शतक ठोके. वह उन दिग्गजों की लिस्ट में भी शामिल हो चुके हैं जिन्होंने एक सीरीज में 600 से ज्यादा रन ठोके हैं. अब जायसवाल का अगला टारगेट टी20 वर्ल्ड कप 2024 है.