IND vs WI: रोहित और यशस्वी ने दूसरे ही मैच में बना डाला कीर्तिमान, गावस्कर की कर ली बराबरी!
Partnership Record : पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल मैदान पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा व अंतिम टेस्ट मैच (IND vs WI 2nd Test) खेला जा रहा है. टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला. धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की ओपनिंग जोड़ी ने इस बीच बड़ा कीर्तिमान बनाया.
India vs West Indies, 2nd Test : भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा व अंतिम टेस्ट मैच (IND vs WI 2nd Test) त्रिनिदाद में पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया. धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की ओपनिंग जोड़ी ने इस बीच कमाल कर दिया.
रोहित और यशस्वी ने किया कमाल
पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और युवा यशस्वी जायसवाल ओपनिंग के लिए उतरे. दोनों ने मिलकर 20.5 ओवर में ही 100 रन बना डाले. इसी के साथ रोहित और यशस्वी ने अपना नाम रिकॉर्ड बुक में शामिल करा लिया, सीरीज के पहले टेस्ट मैच में रोहित और यशस्वी ने 229 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी. लगातार टेस्ट मैच में शतकीय साझेदारी करने वाले रोहित और यशस्वी ने एक खास लिस्ट में जगह बनाई.
गावस्कर ने 3 जोड़ीदारों के साथ रचा इतिहास
महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने 3 अलग-अलग जोड़ीदारों के साथ लगातार टेस्ट में शतकीय साझेदारी की. रोहित और यशस्वी लगातार 2 मैचों में ऐसा करने वाले भारतीय बन गए. गावस्कर ने अरुण लाल के साथ (1982 में), अंशुमन गायकवाड़ के साथ (1976 में), फारुख इंजीनियर के साथ (1973 में) ऐसा 2-2 बार किया है. लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग और मुरली विजय (2008-09) टॉप पर हैं जिन्होंने 3 लगातार टेस्ट मैचों में शतकीय साझेदारी की.
घर से बाहर का भी रिकॉर्ड
पार्टनरशिप के मामले में घर से बाहर लगातार टेस्ट मैचों में भी रोहित और यशस्वी ने स्पेशल लिस्ट में एंट्री मारी. उनके अलावा वीरेंद्र सहवाग और वसीम जाफर (वेस्टइंडीज में, 2006), सहवाग और आकाश चोपड़ा (ऑस्ट्रेलिया में, 2003-04) व महान सुनील गावस्कर और चेतन चौहान (इंग्लैंड में, 1979) भी लिस्ट में शामिल हैं.
भारत ने दमदार प्रदर्शन कर जीता था डोमिनिका टेस्ट
टीम इंडिया ने डोमिनिका में पहला टेस्ट पारी और 141 रनों के बड़े अंतर से जीता था. तब भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने दमदार प्रदर्शन किया और कुल 12 विकेट लिए थे. अश्विन ने तब डोमिनिका में पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 7 विकेट अपने नाम किए थे. इसके अलावा डेब्यूटेंट यशस्वी जायसवाल (171) और कप्तान रोहित शर्मा (103) ने शतक जड़े थे.