Yuvraj Singh And Hazel Keech​: भारत को दो-दो वर्ल्ड कप जिताने वाले टीम इंडिया (Team India) के पूर्व धाकड़ क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपनी वाइफ हेजल कीच (Hazel Keech) के साथ बेटे का एक वीडियो शेयर किया है. युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपने बेटे का ये खूबसूरत पोस्ट शेयर कर फैंस को इमोशनल कर दिया है.


युवराज-हेजल ने शेयर किया बेटे का ये खूबसूरत वीडियो


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की वाइफ हेजल कीच (Hazel Keech) ने इस साल जनवरी में बेटे को जन्म दिया था. युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने बेटे को गोद में उठाए हुए नजर आ रहे हैं. 


 

 

 

 



 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Yuvraj Singh (@yuvisofficial)


युवराज-हेजल ने फैंस को कर दिया इमोशनल


इस दौरान युवराज सिंह और हेजल कीच अस्पताल में नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की वाइफ हेजल कीच (Hazel Keech) ने मां के रूप में अपने 9 महीने की जर्नी को फैंस के साथ शेयर किया है. हालांकि इस वीडियो में युवराज सिंह के बेटे का चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा. सोशल मीडिया पर फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.  



साल 2016 में युवराज सिंह ने की थी शादी 


बता दें कि युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने हेजल कीच (Hazel Keech) के साथ 12 नवंबर 2015 को सगाई की थी. इसके बाद दोनों ने 30 नवंबर 2016 को शादी कर ली थी. युवराज सिंह ने सिख धर्म के होने के बाद भी ईसाई लड़की और एक्ट्रेस हेजल कीच के साथ शादी की थी. युवराज सिंह ने भारत को साल 2007 का टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 का क्रिकेट वर्ल्ड कप दिलाने में बड़ा रोल निभाया था.