नई दिल्ली : अमिताभ बच्चन का मशहूर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का सीजन- 9 अपने अंजाम पर पहुंच गया है. तकरीबन 2 महीने तक चले इस गेम शो का 7 नवंबर को आखिरी एपिसोड टेलीविजन पर दिखाया जाएगा. हालांकि, इस गेम शो का फिनाले दो दिन चलेगा. 6 और 7 नवंबर को होने वाले फाइनल एपिसोड में कई जानी-मानी हस्तियां शिरकत करेंगी. क्रिकेटर युवराज सिंह और बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन शो में 6 नवंबर को शिरकत करेंगी तो वहीं, 7 नवंबर को नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी शो में नजर आएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोमवार, यानि 6 नवंबर को इस शो में युवराज सिंह और विद्या बालन नजर आएंगे. एपिसोड का टीजर जारी कर दिया गया है. इस प्रोमो में युवराज काफी इमोशलन नजर आए. अपनी जिंदगी के मुश्किल पलों को याद करते हुए युवराज सिंह इस कदर टूट गए थे कि शो पर ही फूट-फूट कर रोने लगे. युवराज को इस कदर रोते देख और उनकी तकलीफ सुनकर विद्या बालन और शो के होस्ट अमिताभ बच्चन की आंखों में भी आंसू आ गए. 


युवराज सिंह ने बताई छह छक्कों से जुड़ी यह अनसुनी बात


दरअसल, शो के दौरान युवराज सिंह ने अपने कैंसर की बीमारी के पलों के बारे में बात की, जिन्हें बताते हुए उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े. युवराज ने बताया कि, किस तरह 2011 के वर्ल्ड कप के दौरान उनकी तबियत काफी ज्यादा बिगड़ गई थी. एक सुबह जब वह सोकर उठे तो बुरी तरह खांसने लगे थे. 


युवराज ने बताया कि, उनकी खांसी में लाल रंग का म्यूकस निकला. वही 14 सेंटीमीटर का ट्यूमर था. उन्होंने कहा कि, जब मैं डॉक्टर से मिला तो उन्होंने मुझे कहा कि मैंने अभी इलाज नहीं करवाया तो मेरी जान भी जा सकती है. मेरी सेहत लगातार खराब होती जा रही थी, खेल भी खराब होता जा रहा खा. 


VIDEO : आज ही के दिन युवराज ने किया था ऐसा कारनामा, दुनिया में मच गया था हल्ला


इन बातों को बताते-बताते युवराज काफी इमोशनल हो गए और रोने लगे. युवराज सिंह का यह दर्द सुनकर विद्या बालन भी भावुक हो गईं और अमिताभ बच्चन की आंखें भी भर आईं.



इस शो में युवराज सिंह क्रिकेट से जुड़े कई मजेदार किस्से भी सुनाए. सचिन तेंदुलकर से जुड़ी यादों को बताते हुए युवराज सिंह ने उस किस्से का जिक्र भी किया, जब सचिन से हाथ मिलाते ही वह उनके साथ बुरी तरह लिपट गए थे. उन्होंने बताया कि वह सचिन से मिलकर इतना खुश हो गए थे और इस मौके को जी लेना चाहते थे फिर पता नहीं उन्हें यह मौका मिले या मिले.


युवराज सिंह की इन यादों ने लोगों की आंखों में आंसू लाए तो साथ ही मजेदार यादों से लोगों के चेहरे पर मुस्कान भी बिखर गई. कौन बनेगा करोड़पति का आखिरी एपिसोड यह सोमवार और मंगलवार को 7.30 बजे से प्रसारित होगा.