Yuvraj Singh: 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप में भारत की जीत के हीरो रहे युवराज सिंह का क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर रौद्र रूप देखने को मिला है. इंग्लैंड में खेली जा रही वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के सेमीफाइनल में युवराज सिंह ने बल्ले से ऐसी तबाही मचाई कि ऑस्ट्रेलिया की टीम चारों खाने चित हो गई. युवराज सिंह ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 28 गेंदों पर 59 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. युवराज सिंह की इस तूफानी पारी में 5 छक्के और 4 चौके शामिल रहे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

युवराज सिंह ने मचाई बल्ले से तबाही


युवराज सिंह की बल्लेबाजी में वही पुराना टच नजर आया, जिसके लिए वह जाने जाते हैं. युवराज सिंह ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ 210.71 की स्ट्राइक रेट से रन कूटे. इंडिया चैंपियंस ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए  254 रन बोर्ड पर लगाए. इंडिया चैंपियंस के लिए रॉबिन उथप्पा (35 गेंदों में 65 रन), युवराज सिंह (28 गेंदों में 59 रन), यूसुफ पठान (23 गेंदों में 51 रन) और इरफान पठान (19 गेंदों में 50 रन) सभी बल्लेबाजों ने बल्ले से तूफान मचाया. ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की टीम भारत के 255 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 168 ही रन बना सकी.



युवराज सिंह ने ऑस्ट्रेलिया को याद दिलाई पुरानी दहशत


इंडिया चैंपियंस ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के सेमीफाइनल में 86 रनों के बड़े अंतर से हराया. युवराज सिंह को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. बता दें कि युवराज सिंह ने ऑस्ट्रेलिया को पुरानी दहशत की याद दिला दी. युवराज सिंह ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 30 गेंदों पर 70 रन बनाए थे. इसके अलावा युवराज सिंह ने 2011 वनडे वर्ल्ड कप के क्वार्टरफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 65 गेंदों पर 57 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी. ऑस्ट्रेलिया को इन दोनों ही मौकों पर युवराज सिंह के कारण हार का मुंह देखना पड़ा है. 



टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर 


युवराज सिंह टीम इंडिया के लिए ऑलराउंडर की भूमिका निभाते थे. युवी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ-साथ लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी भी करते थे. जिससे टीम इंडिया को 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप में बहुत फायदा मिला. युवराज सिंह ने भारत के लिए 304 वनडे मैचों में 36.55 की औसत से 8701 रन बनाए हैं, जिसमें 14 शतक और 52 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 150 रन रहा. वनडे में युवराज सिंह के नाम 111 विकेट हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 31 रन देकर 5 विकेट रहा है.


युवराज सिंह के शानदार रिकॉर्ड्स 


युवराज सिंह ने भारत के लिए 40 टेस्ट मैचों में 33.92 की औसत से 1900 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 169 रन रहा. टेस्ट में युवराज सिंह के नाम 9 विकेट हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 9 रन देकर 2 विकेट रहा है. युवराज सिंह ने भारत के लिए 58 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 28.02 की औसत से 1177 रन बनाए हैं, जिसमें 8 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 77 रन रहा. टी-20 इंटरनेशनल में युवराज सिंह के नाम 28 विकेट हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 17 रन देकर 3 विकेट रहा है.