Yuvraj Singh Net Worth: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह आज (12 दिसंबर) को 43 साल के हो गए हैं. युवराज सिंह, वो नाम जिसने क्रिकेट की दुनिया में अपनी अलग ही पहचान बनाई. भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में युवराज ने भी बड़ा योगदान दिया. इतना ही नहीं, एक समय उनके जीवन में ऐसा भी आया, जब वह कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी की चपेट में आए गए. सब मान बैठे थे कि अब उनका करियर खत्म हो जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. उन्होंने कैंसर से जंग जीतकर क्रिकेट के मैदान पर वापसी की और भारत के लिए फिर से क्रिकेट खेले. आइए उनकी नेटवर्थ के बारे में जानते हैं...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2007 और 2011 वर्ल्ड कप विनर हैं युवराज


युवराज सिंह उस भारतीय टीम का हिस्सा थे, जिसने 2007 और 2011 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचा. 2007 के पहले टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को फाइनल में हराकर खिताब जीता था. भारत के ट्रॉफी जीतने के अभियान में अहम योगदान के लिए युवराज को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. युवराज सिंह ने 2011 के वनडे वर्ल्ड कप के दौरान भी अपनी मैच जीतने की क्षमता का प्रदर्शन किया. इस स्टार ऑलराउंडर को 362 रन और 15 विकेट लेने के लिए एक बार फिर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. इनमें से छह विकेट नॉकआउट स्टेज में आए.



करोड़ों के मालिक हैं युवराज


युवराज सिंह का नाम भारत के कमाई करने वाले टॉप क्रिकेटर्स में शामिल है. उनकी नेटवर्थ 35 मिलियन डॉलर या 296.34 करोड़ रुपये है. युवराज आलीशान घर में रहते हैं. इतना ही नहीं, उनके पास Bentley, Lamborghini, BMW और Audi जैसी लग्जरी करों का कलेक्शन भी है. इसके अलावा युवराज इन्वेस्टमेंट से भी कमाई करते हैं. उन्होंने कई स्टार्टअप्स में इन्वेस्ट किया हुआ है.


कई प्रॉपर्टी के मालिक हैं


युवराज सिंह के पास चंडीगढ़, मुंबई, गोवा, गुड़गांव और दिल्ली में भी कई प्रॉपर्टी हैं. चंडीगढ़ में उनकी हवेली में एक 'हॉल ऑफ फेम' वॉल भी है, जिसमें उनके प्रोफेशनल करियर से जुड़ी कई यादगार तस्वीरें लगी हैं. वर्ली में ओमकार 1973 टॉवर में उनका अपार्टमेंट है, जहां से अरब सागर का शानदार नजारा दिखता है. युवराज सिंह के पास लग्जरी कारों का एक बड़ा कलेक्शन है. उनके पास एक Bentley Continental Flying Spur, Lamborghini Murcielago, तीन BMW, Audi Q5 और Mini Cooper Countryman कारें हैं.


जहां तक ​​उनके इन्वेस्टमेंट की बात है तो युवराज सिंह के पास ईजीडाइनर, वेलवर्सेड, हेल्थियंस, एडुकार्ट, चेकबुक, ब्लैक व्हाइट ऑरेंज ब्रांड्स और स्पोर्टी बीन्स जैसी स्टार्टअप कंपनियों में हिस्सेदारी है. उन्होंने पेप्सी, रीबॉक, बिरला सन लाइफ और रॉयल मेगा स्टैग जैसे टॉप ब्रांड्स के साथ भी करार किया हुआ है.


युवराज का करियर


19 साल की उम्र में युवराज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रख लिया था. उन्होंने भारत के लिए 304 वनडे मैच, 58 टी20 इंटरनेशनल मैच और 40 टेस्ट मैच खेले. वनडे में उन्होंने 8701 रन बनाए और 111 विकेट भी चटकाए. टेस्ट में युवराज के 1900 रन  और 9 विकेट दर्ज हैं. वहीं, टी20 इंटरनेशनल में युवी के नाम 1177 रन और 28 विकेट हैं. इसके अलावा उन्होंने 132 आईपीएल मैच भी खेले हैं. युवराज 2002 चैंपियंस ट्रॉफी, 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के भी सदस्य रहे.