Yuzvendra Chahal Post: स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) पिछले काफी वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्हें वनडे वर्ल्ड कप के लिए भी टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया था. फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी उनके नाम पर विचार नहीं किया गया. अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं चहल


33 साल के युजवेंद्र चहल फिलहाल विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट का हिस्सा हैं. उन्होंने हरियाणा के लिए खेलते हुए उत्तराखंड के खिलाफ मुकाबले में 6 विकेट भी लिए और जीत में योगदान दिया. चहल ने अहमदाबाद में खेले गए मैच में 26 रन देकर 6 विकेट झटके. वह अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज का हिस्सा थे जिसके बाद से उन्हें भारतीय टीम से खेलने का मौका नहीं मिल पाया है.


वाइफ धनश्री ने किया रिएक्ट


चहल ने इंस्टाग्राम पर जो पोस्ट शेयर किया है, उसमें उन्होंने अपनी एक तस्वीर लगाई है और कैप्शन में लिखा- आपको काम पर देखते हैं. चहल ने क्रिकेट का इमोजी भी शेयर किया. उन्होंने लिखा- जब सब कुछ और ही सोचते हैं, तब खुद को एकजुट रखना ही एक योद्धा की असली ताकत है.' इस पर धनश्री वर्मा ने रिएक्ट किया और आग वाला इमोजी शेयर किया. 


 



ऐसा है अंतरराष्ट्रीय करियर


हरियाणा के जींद से ताल्लुक रखने वाले चहल के करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 72 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 121 विकेट लिए हैं. इसके अलावा 80 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में उनके नाम 96 विकेट झटके हैं. वहीं, 35 फर्स्ट क्लास मैचों में चहल ने 3.06 के इकॉनमी रेट से कुल 96 विकेट लिए हैं.