इस खिलाड़ी को न चुनकर सेलेक्टर्स ने कर दिया ब्लंडर! श्रीलंका के खिलाफ चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट
भारतीय टीम श्रीलंका पहुंच चुकी है, जहां उसे तीन टी20 मैचों की सीरीज और इतने ही वनडे मैच खेलने हैं. सेलेक्टर्स ने बीते दिनों इस दौरे के लिए टीम का ऐलान किया. टी20 फॉर्मेट के स्क्वॉड में एक ऐसे खिलाड़ी को जगह नहीं दी, जिसने श्रीलंका के खिलाफ इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं.
IND vs SL T20 Series : भारतीय टीम श्रीलंका पहुंच चुकी है, जहां उसे तीन टी20 मैचों की सीरीज और इतने ही वनडे मैच खेलने हैं. सेलेक्टर्स ने बीते दिनों इस दौरे के लिए टीम का ऐलान किया. टी20 स्क्वॉड में एक ऐसे खिलाड़ी को जगह नहीं दी, जिसने श्रीलंका के खिलाफ इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं. बता दें कि श्रीलंका दौरे पर पहुंची भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टी20 सीरीज खेलेगी. वहीं, वनडे की कमान नियमित कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में है. श्रीलंका दौरे पर पहला मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा.
सेलेक्टर्स ने इस मैच विनर को नहीं चुना
अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमेटी ने टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को श्रीलंका दौरे के लिए टीम में जगह नहीं दी है. बता दें कि इस अनुभवी गेंदबाज के नाम श्रीलंका और भारत के बीच अब तक हुए टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है. चहल ने इस टीम के खिलाफ 23 टी20 इंटरनेशनल विकेट झटके हैं, जो दोनों में से किसी भी टीम की तुलना में सबसे अधिक हैं. चहल ने श्रीलंका के खिलाफ 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
बुमराह-पांड्या मौजूदा स्क्वॉड में टॉप विकेट टेकर
श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टी20 टीम के टॉप विकेट टेकर की बात करें तो इसमें हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह टॉप-2 में हैं. हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका के खिलाफ 12 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए 11 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. वहीं, जसप्रीत बुमराह ने 12 मैचों में 9 श्रीलंकाई बल्लेबाजों को आउट किया है. वॉशिंगटन सुंदर 8 विकेट के साथ मौजूदा टी20 स्क्वॉड में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं.
भारतीय टीम का स्क्वॉड
T20 टीम : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज.
वनडे टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.
भारत-श्रीलंका T20 सीरीज शेड्यूल
पहला T20 - 27 जुलाई
दूसरा T20 - 28 जुलाई
तीसरा T20 - 30 जुलाई