India vs West Indies ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज काफी रोमांचक रही है. इस सीरीज का नतीजा आखिरी मैच में जाकर निकला. सीरीज के पहले मैच में रोहित शर्मा ने टीम की कमान संभाली तो वहीं आखिरी दो मैचों के लिए हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया था. वहीं, सीरीज के लिए चुने गए 15 खिलाड़ियों में से 14 खिलाड़ियों को खेलने का मौका भी मिला. लेकिन एक खिलाड़ी इस पूरी सीरीज में पानी पिलाता ही नजर आया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वनडे सीरीज में नहीं मिला एक मौका


वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई ये वनडे सीरीज टीम इंडिया के जादुई स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के लिए काफी खराब रही. ये पूरी सीरीज बेंच पर बैठे रहे. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इस सीरीज में इकलौते ऐसे खिलाड़ी रहे जिसे प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया. युजवेंद्र चहल ने आखिरी बार 6 महीने पहले टीम इंडिया के लिए कोई वनडे मैच खेला था, इसके बाद से ही वह लगातार खराब प्रदर्शन करने की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं.


वनडे वर्ल्ड कप से कट सकता है पत्ता


युजवेंद्र चहल ने साल 2022 में हुए पिछले वेस्टइंडीज दौरे के बाद से टीम इंडिया के लिए महज 5 वनडे मैच ही खेले हैं. जिसमें उन्हें सिर्फ 3 विकेट ही नसीब हुए हैं. युजवेंद्र चहल ने इसमें से 2 वनडे मैचों में 50 से ज्यादा रन लुटाए हैं. टीम इंडिया को इस साल वनडे वर्ल्ड कप भी खेलना है. ऐसे में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को मौका ना मिलने उनके लिए टेंशन बढ़ा सकता है.


व्हाइट बॉल क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड


युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने टीम इंडिया के लिए अपना पहला वनडे मैच साल 2016 में खेला था. उन्होंने इसी साल टी20 में भी डेब्यू कर लिया था. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक 72 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 121 विकेट हासिल किए हैं. वहीं युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अभी तक 75 टी20 मैच भी खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम 91 विकेट दर्ज हैं. लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ वह अपने मौका का इंतजार ही करते रहे गए.