IND vs AUS T20I Series: अजीत अगरकर की अगुवाई वाली BCCI की सेलेक्शन कमिटी ने सोमवार रात को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज 23 नवंबर से होगा. 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 23 नवंबर से 3 दिसंबर तक खेली जाएगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम इंडिया में एक खिलाड़ी को मौका नहीं मिलने पर सवाल उठ रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टी20 सीरीज में इस खिलाड़ी को मौका नहीं मिलने पर भड़के फैंस


टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा 96 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज युजवेंद्र चहल की अनदेखी की गई है. लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने टी20 इंटरनेशनल में 1 बार 5 विकेट हॉल लिया है. युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ इसी साल अगस्त में खेला था. युजवेंद्र चहल को उसके बाद से ही भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए 72 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 121 विकेट लिए हैं. युजवेंद्र चहल ने वनडे में 2 बार 5 विकेट हॉल भी लिए हैं. युजवेंद्र चहल की अनदेखी कर सेलेक्टर्स ने सबसे चौंकाने वाला फैसला किया है.










सोशल मीडिया पर फैंस ने किया रिएक्ट


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को नहीं चुने जाने पर फैंस बुरी तरह भड़के हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर गुस्सा निकाला है. फैंस इसके बाद कई सवाल उठाने लगे, आखिर क्यों चहल को टीम में जगह नहीं मिली. बता दें कि सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापत्तनम में 23 नवंबर से होने वाली पांच मैच की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए सोमवार को भारतीय टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया. भारत को हराकर वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन बने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ मेजबान टीम के उपकप्तान होंगे. 


भारत की टी20 टीम


सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार.