PAK vs ZIM ODI Series: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया से मिली टी20 इंटरनेशनल सीरीज में मिले दर्द से उभरी भी नहीं थी कि जिम्बाब्वे ने उसके जख्मों पर कील ठोक दी. दरअसल, पाकिस्तान को जिम्बाब्वे ने पहले वनडे मुकाबले में 80 रन से हरा दिया है. बता दें कि पाकिस्तान की टीम जिम्बाब्वे दौरे पर है, जहां तीन मैचों की वनडे सीरीज और इतने ही टी20 इंटरनेशनल मुकाबले भी खेले जाएंगे. पाकिस्तान को पहले वनडे मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिम्बाब्वे का उलटफेर


ऑलराउंडर सिकंदर रजा के शानदार प्रदर्शन से जिम्बाब्वे ने बारिश से प्रभावित पहले वनडे मैच में पाकिस्तानी टीम को डकवर्थ लुईस नियम से 80 रन से शिकस्त देकर उलटफेर किया. रजा ने 39 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलकर जिम्बाब्वे को सात विकेट पर 125 रन के स्कोर से 205 रन तक पहुंचाने में मदद की. उन्होंने 9वें नंबर के बल्लेबाज रिचर्ड नगारावा के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 62 रन की भागीदारी निभाई. रिचर्ड ने सर्वाधिक 48 रन बनाये. 


'रजा बने प्लेयर ऑफ द मैच'


रजा (सात रन देकर दो विकेट) ने फिर एक ओवर में दो विकेट झटक लिये, जिससे पाकिस्तान की टीम 21 ओवर में छह विकेट पर 60 रन बनाकर मुश्किल में थी. इसके बाद बारिश आ गई और मैच नहीं हो सका. इसके साथ ही जिम्बाब्वे की जीत तय हुई. रजा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. जिम्बाब्वे ने तीन मैच की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली. 


पाकिस्तान ने प्रयोग करते हुए 2019 के बाद पहली बार अपने टॉप बल्लेबाज बाबर आजम को वनडे में आराम दिया ताकि अगले साल होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले ‘बेंच स्ट्रेंथ’ को आजमाया जा सके.


रिजवान का बयान


इस हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान रिजवान ने कहा, 'यह हमारे लिए अच्छा नहीं था. उन्होंने अनुभव के साथ खेला. सिकंदर रजा ने इसे अंत तक ले गए, यहीं से मैच हमसे दूर चला गया. हमने टॉस जीता और फिर सूरज निकल आया और इसे आसान बना दिया. उन्होंने हमें दबाव में डाल दिया और एक बल्लेबाजी ग्रुप के रूप में हम इसे संभाल नहीं पाए. उन्होंने तेज गेंदबाजों पर हमला किया और फिर हमें स्पिनरों को लाना पड़ा. मुजरबानी और नगारवा अनुभवी खिलाड़ी हैं, वे पीएसएल में खेल चुके हैं. हमने उन्हें देखा है, वे किसी भी परिस्थिति में बल्लेबाजों को दबाव में डाल सकते हैं.'