Croatia vs Canada FIFA World Cup 2022: क्रोएशिया टीम ने मैच में शानदार वापसी करते हुए कनाडा को 4-1 से हरा दिया. पहले क्रोएशिया टीम 0-1 से पीछे चल रही थी, लेकिन इसके बाद क्रोएशिया ने ताबड़तोड़ गोल किए और मैच को अपने पाले में कर लिया. 1986 के बाद पहली बार फीफा वर्ल्ड कप में भाग ले रही कनाडा का आखिरी मैच मोरक्को से होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले हाफ में कनाडा ने किया शानदार गोल 


कनाडा टीम साल 1986 के बाद फीफा वर्ल्ड कप में भाग ले रही है. कनाडा के लिए अल्फांसो डेविस ने दूसरे मिनट में स्कोर किया. इसके बाद कनाडा के प्लेयर्स ने गोल करने के कई प्रयास किए, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई. इसके बाद क्रोएशिया ने आंद्रे क्रेमेरिच की गोल की मदद से बराबरी कर ली और मैच में शानदार वापसी की. 



क्रोएशिया ने की शानदार वापसी 


आंद्रे क्रेमेरिच के गोल के बाद क्रोएशिया टीम के हौंसले बुलंद हो गए और उसके 8 मिनट बाद ही मार्को लिवाजा ने गोल किया. फिर दूसरे हाफ में 70वें मिनट क्रेमेरिच ने एक और गोल किया, जिससे क्रोएशियाई टीम ने 3-1 की मजबूत बढ़त ले ली. क्रेमेरिच का मैच में ये दूसरा गोल था. इंजरी टाइम में क्रोएशिया के लिए लोवरो माएर ने गोल किया और टीम को 4-1 से धमाकेदार जीत दिला दी. 


दोनों टीमों की स्टार्टिंग इलेवन: 


क्रोएशिया: डोमिनिक लिवाकोविच (गोलकीपर) जोसिप जुरानोविक, देजन लोरेन, जोस्को ग्वार्दिओल, बोर्ना सोसा, मातेओ कोवासिच, लुका मोद्रिच, मार्सेलो ब्रोजोविच, इवान पेरिसिच, लेडी क्रेमेरिच, मार्को लिवाजा.


कनाडा: मिलन बोरजन (गोलकीपर) एलिस्टेयर जॉनसन, कमल मिलर, स्टीवन विटोरिया, रिची लारिया, स्टीफन यूस्ताकियो, अतीबा हचिंसन, अल्फोंसो डेविस, काइल लारिन, तज़ोन बुकानन, जोनाथन डेविड. 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं